भले ही टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ इकलौता टी20 मैच हार गई हो, लेकिन क्रिस गेल ने एक बार फिर साबित किया है कि वह क्यों यारों के यार हैं। इस मैच के बाद गेल ने गुडविल के तहत भारतीय टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए एक डिनर का आयोजन किया। जमैका के रहने वाले इस खिलाड़ी की कई भारतीय खिलाड़ियों से बहुत अच्छी दोस्ती है। वह आईपीएल में विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से भी खेलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जिनर में टीम इंडिया और पूरा सपोर्ट स्टाफ शामिल हुआ । 10 जुलाई को भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गेल को शानदार डिनर पार्टी के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह खुद और टीम के बैटिंग कोच संजय बांगड़ थे। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, हमारे लिए डिनर का आयोजन करने के लिए धन्यवाद क्रिस गेल। इससे पहले वनडे सीरीज के दौरान विंडीज टीम के अॉलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने टीम इंडिया के लिए अपने घर पर डिनर का आयोजन किया था। ब्रावो ने अपनी मां, महेंद्र सिंह धोनी और उनकी बेटी जीवा के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।
बता दें कि गेल को टीम इंडिया के खिलाफ हुए इकलौते टी20 मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था। यह मैच विंडीज टीम ने 9 विकेट से जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 190 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में विंडीज टीम ने एक विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया था। इविन लुईस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 125 रन नाबाद ठोक डाले थे। अपनी पारी में उन्होंने 12 छक्के जड़े थे। अब टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जहां उसे 3 टेस्ट, 5 वनडे और एक टी20 मैच खेलना है।
इस दौरे तक भारतीय टीम को नया कोच भी मिल जाएगा, जिसके लिए अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद माथापच्ची चल रही है। सोमवार को सीएसी ने कहा था कि उसे मुख्य कोच चुनने के लिए अतिरिक्त समय चाहिए। वहीं सीओए चीफ विनोद राय ने बीसीसीआई से कहा है कि वह मंगलवार शाम तक मुख्य कोच का एेलान करे।
देखें तस्वीर:

