टी20 क्रिकेट में आज के समय एक से एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। हालांकि बीते दो दशकों में जिस एक खिलाड़ी को टी20 क्रिकेट में आक्रामक क्रिकेट पर्याय माना जाता है वह हैं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल। यह खिलाड़ी जब-जब क्रीज पर होता है फैंस को धमाके की ही उम्मीद होती है। भले ही गेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन टी20 लीग्स में भी फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब रहते हैं। फैंस को एक बार फिर से यह मौका मिलने वाला है।

क्रिस गेल वेस्टइंडीज टीम का होंगे हिस्सा

पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल, मखाया एनटिनी और मोंटी पनेसर 22 फरवरी से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग (आईएमएल) के पहले सत्र में खेलने के लिए तैयार हैं। गेल, एनटिनी और पनेसर क्रमशः वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड मास्टर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता 22 फरवरी से 16 मार्च तक नवी मुंबई, राजकोट और रायपुर में आयोजित की जाएगी।गेल ने एक बयान में कहा, ‘‘आईएमएल उन बड़े पलों को फिर से जीने और खेल के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ मंच साझा करने का एक शानदार मंच है। मैं इस लीग में यूनिवर्स बॉस (गेल यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर हैं) की ऊर्जा लाने के लिए तैयार हूं।’’

छह टीमें लेंगी हिस्सा

एनटिनी ने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि यह रियूनियन यादगार होने वाला है। हम जो क्रिकेट खेलेंगे वह कड़ा और शानदार होगा। क्रिकेट फैंस के लिए यह एक पार्टी है।’’ टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सहित छह टीम भाग लेंगी।

IND vs ENG: सचिन, क्रिस गेल, गिलक्रिस्ट, जयसूर्या, गांगुली की इस लिस्ट में शामिल होने के करीब रोहित, 164 रन बनाते ही बनाएंगे नया रिकॉर्ड

युवराज सिंह भी लेंगे हिस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और दो बार वर्ल्ड कप विनर टीम के सदस्य युवराज सिंह भी इस लीग का हिस्सा होंगे। युवराज सिंह पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया मास्टर्स टीम में शामिल होंगे, जिसमें कई अन्य पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी शामिल होंगे। युवराज सिंह ने इंडिया मास्टर्स टीम के साथ मैदान पर वापसी को लेकर अपनी खुशी जाहिर की थी। यहां क्लिक करके जानें उन्होंने क्या कहा।