आठ सौ मीटर में एशियाई चैंपियन टिंटू लुका रियो ओलंपिक से पहले यूरोप में मई और जून में दो मिनट के भीतर कुछ कठिन रेस दौड़कर अपनी तैयारी पुख्ता करना चाहेंगी। केरल की यह 27 साल की एथलीट लंदन में 28 मई और प्राग में छह जून को दो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेगी। लुका की कोच पीटी उषा ने कहा कि टिंटू ने सत्र का आगाज 2.03 सेकेंड की बजाय 2.01 सेकेंड से किया है।

उन्होंने कहा, ‘टिंटू ने सत्र का आगाज 2.03 सेकंड से किया लेकिन अब वह 2.01 सेकेंड दौड़ रही है। हमें मई जून और फिर जुलाई में कुछ अच्छी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं का इंतजार है।’ राष्ट्रीय रिकार्डधारी लुका लंदन के वाटफोर्ड में 28 मई को बीएमसी ग्रां प्री में खेलेंगी। इसके बाद वह छह जून को प्राग में जोसेफ ओडलोजिल मेमोरियल टूर्नामेंट में भाग लेंगी।