China Badminton Open: लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वालीं साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने China Open के पहले राउंड में हारकर बाहर हो गईं। उन्हें चीन की काई यान यान (CAI Yan Yan) ने 21-9, 21-12 से हराया। यह मुकाबला महज 24 मिनट तक चला। दुनिया की 9 नंबर की महिला शटलर साइना को इस टूर्नामेंट में आठवीं वरीयता दी गई थी। वहीं, काई यान यान गैर वरीय खिलाड़ी थीं। काई की मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग 22 है।

हालांकि, साइना के पति और पर्सनल कोच पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) आसानी से दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने थाईलैंड के सिथिकोम थम्मासिन को 21-14, 21-13 से हराया। 43 मिनट तक चले इस मुकाबले में पारुपल्ली ने 4 गेम पॉइंट बनाए। पारुपल्ली ने सिथिकोम के खिलाफ पहली बार जीत हासिल की है। इससे पहले हुए 2 मुकाबलों में पारुपल्ली के खिलाफ थाईलैंड का शटलर जीत हासिल करने में सफल रहा था।

साइना और काई के बीच मैच की बात करें तो भारतीय शटलर शुरू से ही असहज थीं। साइना और काई के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह पहली भिड़ंत थी। जिसमें चीनी शटलर अपनी श्रेष्ठता साबित करने में सफल रहीं। साइना नेहवाल इंजरी के बाद जब से कोर्ट पर लौटी हैं, खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। वे अब तक सिर्फ एक टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में ही जगह बना पाईं हैं, जो इंजरी के बाद उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साइना पिछले महीने फ्रेंच ओपन (French Open) के क्वार्टर फाइनल में हार गईं थीं। तब उन्हें कोरिया की एन से योंग के खिलाफ 20-22, 21-23 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।