एशियन गेम्स में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। भारतीय खिलाड़ी तैयारी पुख्ता करने में जुटे हैं। इस बीच भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन ने फैंस और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की चिंता बढ़ा दी है। चाइना ओपन के पहले ही दौर में सभी भारतीय खिलाड़ी बाहर हो गए। इसी महीने के अंत में भारत को यहीं पर एशियन गेम्स में हिस्सा लेना है।

पहले ही दौर में हारी सात्विक-चिराग

राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के पहले दौर में हारने के साथ ही चाइना ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई । दूसरी रैंकिंग वाली भारतीय जोड़ी को दुनिया की 13वें नंबर की इंडोनेशियाई टीम मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और मौलाना बागास ने 21-17, 11-21, 21-17 से हराया । मिक्स्ड डबल्स में एन सिक्की रेड्डी और रोहन कपूर भी पहले दौर में मलेशिया के चेन तांग जी ओर तोह ई वेइ से 15-21, 16-21 से हार गए।

दूसरे दौर में नहीं पहुंचा कोई भारतीय खिलाड़ी

भारत का कोई भी खिलाड़ी दूसरे दौर में नहीं पहुंच सका । एशियाई खेलों से ठीक पहले इस प्रदर्शन से सात्विक और चिराग को निराशा हुई होगी जिन्होंने इस सत्र में स्विस ओपन सुपर 300, कोरिया ओपन और इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था।

विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय मंगलवार को मलेशिया के एनजी त्जे योंग से तीन गेम तक चले मैच में हारकर चाइना ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में बाहर हो गए। विश्व में छठे नंबर के भारतीय खिलाड़ी को एक घंटे छह मिनट तक चले मैच में मलेशिया के विश्व में 22वें नंबर के खिलाड़ी से 12-21 21-13 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। राष्ट्रमंडल खेलों के मौजूदा चैंपियन लक्ष्य सेन भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए। उन्हें डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से 21-23 21-16 9-21 हार झेलनी पड़ी।