भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं। एक अगस्त से शुरू होने वाले इस टेस्ट सीरीज का फैन्स भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले एसेक्स के खिलाफ खेले गए तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बुरी तरह से फ्लॉप साबित रहे। पुजारा दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में इंग्लैंड के पिचों पर ज्यादा समय व्यतीत कर चुके हैं। इसके अलावा वह टेस्ट टीम में मिडल ऑर्डर के अहम बल्लेबाज भी हैं, कप्तान विराट कोहली को भी इस सीरीज में पुजारा से काफी उम्मीदें है। यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए 12 पारियों में पुजारा ने 14.33 की खराब औसत से 172 रन बनाए थे। इस लिहाज से उनका काउंटी बेहद खराब गुजरा, यॉर्कशायर के डायरेक्टर मार्टिन मॉक्सन ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में पुजारा को लेकर बयान दिया है। मार्टिन के मुताबिक पुजारा काउंटी में बदकिस्मत रहे, उन्होंने हर बार अच्छी गेंदों पर अपना विकेट गंवाया। इसके अलावा वह अंपायर द्वारा लिए गए कुछ गलत फैसले के शिकार भी रहे।
मार्टिन ने पुजारा की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि 50 ओवर के फॉर्मेट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन चार दिवसीय मैचों में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। बारिश की वजह से पिच गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुई। इन पिचों पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था, तेज गेंदबाजों को उम्मीद से बेहतर स्विंग मिल रही थी। पुजारा ने अपना स्वभाविक खेल खेलने की कोशिश की, लेकिन अच्छी गेंदबाजी के आगे वह टिक नहीं सके और आउट हो गए। पुजारा की तकनीक पर बात करते हुए मार्टिन ने कहा कि वह तकनीकी रूप से काफी मजबूत हैं।
मार्टिन के मुताबिक पुजारा के बल्ले से रन नहीं निकलने से वह काफी निराश थे, काउंटी के बाद पुजारा ने खुद आकर मार्टिन से खराब प्रदर्शन के लिए माफी मांगी। मार्टिन ने कहा कि पुजारा एक क्वालिटी खिलाड़ी हैं, बस उन्हें लय में लौटने की जरूरत है। एक बार वह अपना लय पकड़ लेंगे तो उन्हें रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा।