अजरबैजान के बाकू में चल रहे फिडे शतरंज विश्व कप के फाइनल में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञनानंदा और नॉर्वे के ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन के बीच पहला गेम ड्रॉ पर समाप्त हुआ। खिताबी मुकाबले की अब दूसरी बाजी 23 अगस्त 2023 (बुधवार) को खेली जाएगी। दूसरे गेम में जो भी खिलाड़ी जीतेगा वह वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगा और अगर दूसरा गेम भी ड्रॉ रहता है तो यह मुकाबला टाई ब्रेकर में जाएगा और यदि टाई ब्रेकर में प्रज्ञनानंदा और मैग्नस कार्लसन से कोई भी पहली बाजी जीत जाता है तो यह गेम सडन डेथ में चला जाएगा।
काले मोहरों से खेलेंगे प्रज्ञनानंदा
मंगलवार को हुए खिताबी मुकाबले के पहले गेम में प्रज्ञनानंदा ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को बराबरी पर रोका। भारत के 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञाननंदा सेमीफाइनल में फाबियानो करूआना को हराकर फाइनल में पहुंचे हैं। बुधवार को दूसरे गेम में प्रज्ञनानंदा काले मोहरों से खेलते हुए दिखेंगे।
ड्रॉ के बाद प्रज्ञनानंदा ने क्या कहा?
कार्लसन के खिलाफ पहला गेम ड्रॉ पर खत्म करने के बाद प्रज्ञनानंदा ने कहा कि मुझे नहीं लगता मैं आज किसी परेशानी में था, मुझे लगा कि ‘आरबी आठ’ चाल में मुझे कुछ करना चाहिए था। लेकिन मैं अच्छी स्थिति में था और किसी जोखिम से बचना चाहता था।
प्रज्ञनानंदा के पास इतिहास रचने का मौका
बता दें कि प्रज्ञनानंदा महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व कप फाइनल में जगह बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। वह 2024 में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं।