शतरंज की नियम बनाने वाली 101 साल पुरानी संस्था इंटरनेशनल चेस फेडरेशन, फिडे (FIDE) ने अपने ड्रेस कोड में ढील दी है। उसने खिलाड़ियों को आगामी ग्रैंड स्विस और महिला ग्रैंड स्विस टूर्नामेंटों में “उपयुक्त जींस” पहनने की अनुमति दी है। फिडे का यह कदम मैग्नस कार्लसन के ‘जींस पहनने’ विवाद के आठ महीने बाद आया है।
मौजूदा पीढ़ी के शतरंज के सबसे महान खिलाड़ी कार्लसन ने जींस पहनने के लिए जुर्माना लगने के बाद फिडे वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप को बीच में ही छोड़ दिया था। कार्लसन ने कहा था कि उन्होंने “सिद्धांत के आधार पर” इस टूर्नामेंट को छोड़ दिया था। उन्होंने बाद में उस विशेष जींस को ईबे (eBay) पर एक ऑनलाइन नीलामी में 31 लाख रुपये ($36,100) में बेच दिया।
ड्रेस कोड में बदलाव
ड्रेस कोड में बदलाव के बाद भी कार्लसन के उज्बेकिस्तान के समरकंद में 3 से 16 सितंबर तक होने वाले ग्रैंड स्विस इवेंट में खेलने की संभावना नहीं है, लेकिन शुक्रवार (29 अगस्त) को प्रकाशित संशोधित फिडे नियमों का मतलब है कि अन्य खिलाड़ियों को तीन रंगों नीले, काले और भूरे रंग की “नॉन-डिस्ट्रेस्ड जींस” पहनकर खेलने की अनुमति होगी।
जींस पहनने की अनुमति
फिडे के एक बयान में कहा गया है, “आधिकारिक ड्रेस कोड के तहत अब उपयुक्त जींस पहनने की अनुमति है। यह बदलाव खिलाड़ियों को ज्यादा आराम और अपनी पसंद चुनने की आजादी देता है। साथ ही यह सुनिश्चित करता है कि आयोजन का समग्र स्वरूप पेशेवर और सम्मानजनक बना रहे।”
विश्वनाथन आनंद ने बताया नियमों में बदलाव की वजह
फिडे के उपाध्यक्ष और पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने शनिवार को द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शतरंज संस्था ने कई खिलाड़ियों से सलाह-मशविरा करने के बाद यह फैसला लिया। समरकंद का मौसम भी इसमें एक अहम वजह था। आनंद ने कहा, “वहां अभी भी गर्मी पड़ रही है, इसलिए हम फॉर्मल सूट को लेकर ज्यादा सख्ती नहीं बरतना चाहते थे, ताकि खिलाड़ी आराम से रह सकें। आराम सबसे पहली प्राथमिकता है।”
आनंद क्या पहनना पसंद करेंगे
जब आनंद से पूछा गया कि यदि उन्हें जींस और फॉर्मल सूट में से कोई एक चुनने को कहा जाए तो वे क्लासिकल टूर्नामेंट में क्या पहनना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा कि उन्हें “कभी-कभार जींस पहनकर खेलने में कोई आपत्ति नहीं होगी।” उन्होंने कहा, “अगर मुझे कोई क्लासिकल टूर्नामेंट खेलना होता है… तो मैं आमतौर पर आरामदायक पैंट पहनता हूं। मैं हमेशा फॉर्मल जैकेट नहीं पहनता। हालांकि, मैं बोर्ड पर एक जैकेट ले जाता हूं और यह मेरे लिए ठीक रहता है। मैं जींस पहन सकता हूं या नहीं भी। मैं आमतौर पर उद्घाटन और समापन समारोह के लिए बहुत ही फॉर्मल कपड़े पहनता हूं, जब तक कि किसी विश्व खिताबी मुकाबले में इसकी जरूरत न पड़े।”
दिव्या देशमुख ने नियम बदलने को कहा था
भारत की दिव्या देशमुख ने पिछले महीने फिडे महिला विश्व कप के दौरान फिडे के सोशल मीडिया चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उन्हें विकल्प दिया जाता तो शतरंज में ‘नो जींस’ एक ऐसा नियम होता जिसे वह बदल देतीं।
जींस की अनुमति पर अर्जुन एरिगैसी
ग्रैंड स्विस टूर्नामेंट में शीर्ष खिलाड़ियों में से एक अर्जुन एरिगैसी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनकी पोशाक को लेकर कोई विशेष प्राथमिकता नहीं है, लेकिन वे समरकंद में होने वाले खेलों के लिए जींस पहनेंगे। अर्जुन ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “कभी-कभी कपड़े धोने का सामान समय पर वापस नहीं आता। इसलिए जींस पहनने का विकल्प खिलाड़ियों के लिए निश्चित रूप से सुविधाजनक है। मुझे जींस पहनना पसंद है, बेशक ब्लेजर के साथ।”