Champions Trophy: इंग्लैंड के खिलाफ मैच खत्म होने से पहले ही साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया और ऐसा करने वाली चौथी टीम बन गई। इससे पहले आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया क्वालिफाई कर चुकी है। अब साउथ अफ्रीका ऐसा करने वाली चौथी टीम बन गई।

साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में बनाई जगह

आईसीसी के इस इवेंट का 10वां मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था और फिर मैच बारिश की वजह से बिना किसी रिजल्ट के खत्म हो गया था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए गए थे और फिर कंगारू टीम 4 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई थी।

अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना इंग्लैंड की टीम पर निर्भर था। यानी अगर इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग करने पर साउथ अफ्रीका को कम से कम 207 रन से हराती या फिर अगर वो दूसरी पारी में बैटिंग करते तो 11.1 ओवर के अंदर ही उन्हें टारगेट हासिल करना होता (दोनों मामलों में पहली पारी का कुल स्कोर 300 रन माना जाता है) हालांकि ऐसा नहीं हो पाया।

अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता था और फिर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। इसके बाद इंग्लैंड की टीम पहली पारी में पूरी तरह से बिखर गई और साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने ये टीम 38.2 ओवर में 179 रन पर आउट हो गई। इस तरह से अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जो कंडीशन थे वो पूरी तरह से खत्म हो गई और इस मुकाबले के समाप्त होने से पहले ही साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच गई और अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इंग्लैंड की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनलिस्ट

  • भारत
  • ऑस्ट्रेलिया
  • न्यूजीलैंड
  • दक्षिण अफ्रीका