2013 चैंपियंस ट्रॉफी के हीरो शिखर धवन को पता है कि ICC के सबसे बेशकीमती खिताबों में से एक पर कब्जा करने के लिए क्या करना पड़ता है। पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम में वह सब कुछ है जो देश को 12 साल पहले मिली शानदार जीत के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी दिला सकता है।
साल 2010 से 2022 के बीच 17 वनडे शतक और 39 अर्द्धशतक लगाने वाले शिखर का मानना है कि भारतीय टीम में गेंदबाजी में अहम योगदान देने वाले जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा करने के लिए पर्याप्त ताकत है। बुमराह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत की 5 मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान गेंदबाजी में सबसे ज्यादा भार उठाया था।
भारत को खलेगी बुमराह की कमी
शिखर धवन का मानना है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह की कमी बहुत खलेगी, लेकिन टीम के हालिया फॉर्म और कई मैच विजेता खिलाड़ियों की मौजूदगी में उनके पास टूर्नामेंट जीतने का शानदार मौका है। चैंपियंस ट्रॉफी बुधवार 19 फरवरी 2025 से पाकिस्तान में होगी। भारत एक दिन बाद दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
शिखर धवन ने मंगलवार को प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के कॉलम में लिखा, ‘मेरी चिंता यह है कि उन्हें जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनकी कमी खलेगी। मुझे लगता है कि उन्हें इसका असर भी दिखेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। उनकी सटीकता को दोहराना मुश्किल है।’
भारत से आगे कोई टीम नहीं: धवन
धवन ने कहा, ‘वह बहुत शांत स्वभाव के हैं और इस तरह की बड़ी आईसीसी प्रतियोगिताओं में यह बहुत महत्वपूर्ण है।’ हालांकि धवन ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभमन गिल और हर्षित राणा का समर्थन किया। शिखर धवन ने कहा, ‘मैं भारत से आगे नहीं देख सकता। मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं। उनके पास एक मजबूत टीम है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।’
जसप्रीत बुमराह के बिना भारत को अन्य तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी और शिखर धवन को उभरते हुए 23 वर्षीय दाएं हाथ के गेंदबाज हर्षित राणा से जो दिखता है, वह पसंद है। हर्षित ने इस साल सिर्फ 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उनके डेब्यू में आया, जब उन्होंने नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ 3/53 का प्रदर्शन किया। इंग्लैंड पर भारत की 3-0 की सीरीज जीत में हर्षित राणा ने 24.33 के औसत से 6 विकेट लिए। उन्होंने प्रति ओवर 7 से कम रन की दर से गेंदबाजी की।
X फैक्टर साबित हो सकते हैं हर्षित राणा
शिखर धवन ने कहा, ‘हर्षित राणा भी टीम में शामिल हो गए हैं। मुझे लगता है कि यह वाकई रोमांचक है- उन पर नजर रखें, मुझे लगता है कि वह टूर्नामेंट में धमाल मचा सकते हैं।’ धवन ने कहा, ‘मुझे उनका रवैया पसंद है, वह एक मेहनती खिलाड़ी हैं और उन्हें किसी भी चीज से डर नहीं लगता। वह चुनौतियों को स्वीकार करते हैं। हमने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में देखा है कि वह फॉर्म में हैं। मुझे यकीन है कि वह इस अवसर का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। अगर वह ऐसा करते हैं तो वह भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।’
धवन को गिल से शानदार प्रदर्शन की आस
हाल के फॉर्म और टीम की ताकत को देखते हुए धवन भारत को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए आशावादी होने के कई कारण हैं। उनके पास बहुत संतुलित टीम है, खासकर बल्ले से- अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। शुभमन गिल के प्रदर्शन में बहुत निरंतरता है और उन्हें बड़ी भूमिका निभानी है। मुझे लगता है कि वह टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगे।’ शिखर धवन ने कहा, ‘रोहित शर्मा ने फॉर्म हासिल कर लिया है, विराट कोहली भी हैं। वे एक बेहतरीन टीम हैं और उन्हें रोकना मुश्किल होगा।’
शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और मेजबान पाकिस्तान जैसी टीमों को भी नकार नहीं रहे हैं। भारत को पिछले टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। शिखर धवन ने कहा, ‘मुझे इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका भी बहुत पसंद है। उन्होंने लगातार अच्छा क्रिकेट खेला है और उनके पास इतना बड़ा टूर्नामेंट जीतने के लिए सभी जरूरी चीजें हैं- अनुभव, मजबूती और कागिसो रबाडा जैसा एक्स फेक्टर खिलाड़ी।’
पाकिस्तान भी है चैंपियंस ट्रॉफी का दावेदार
शिखर धवन ने कहा, ‘मुझे पाकिस्तान भी पसंद है। उन्हें घरेलू परिस्थितियों में हराना मुश्किल होगा। न्यूजीलैंड भी है, वे हमेशा ही जीत के करीब रहते हैं।’ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में हुई श्रृंखला में संघर्ष करना पड़ा लेकिन उनके पास कुछ बेहतरीन बल्लेबाज हैं। ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में हैं और मैं स्टीव स्मिथ को खेलते हुए देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं।’
चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे सफल बल्लेबाजों में हैं धवन
शिखर धवन चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 10 पारियों में 77.88 के औसत से 701 रन (2013 में 363 और फिर 2017 में 338 रन) बनाए हैं, जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 रन है, जो उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। धवन ने कहा, ‘आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मेरे लिए बहुत मायने रखती है। हमने 2013 में जीत हासिल की और फिर 2017 में फाइनल में पहुंचे और दोनों बार मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी रहा।’
धवन के करियर के लिए ब्रेकआउट रही चैंपियंस ट्रॉफी
शिखर धवन ने 2013 के टूर्नामेंट को अपना ब्रेकआउट टूर्नामेंट बताया। शिखर धवन ने तब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के पहले मैच में अपना पहला वनडे शतक बनाया था। धवन ने बताया, ‘मैं अब भी महसूस कर सकता हूं कि शतक बनाने के बाद अपनी बाहें खोलना कैसा था। ऐसा लगा जैसे मैं दुनिया को बता रहा हूं कि मैं पहुंच गया हूं और यह मेरे करियर के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में से एक था। टूर्नामेंट की शुरुआत में बड़े रन बनाने से खिलाड़ी को इतना आत्मविश्वास मिलता है जो आगे भी बना रहता है। उसके बाद मैं लगातार रन बनाता रहा। मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और मुझे लगा कि मुझे उस मंच पर होना चाहिए। यह एक शानदार अहसास था और मेरी जिंदगी बदल गई।’
साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की। बर्मिंघम में ‘दुश्मन के इलाके’ में रोमांचक मुकाबले में 129/7 का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए सिर्फ 5 रन से जीत हासिल की। धवन ने कहा, ‘मुझे अब भी याद है कि दबाव से मेरे हाथ पसीने से तर हो रहे थे, लेकिन फिर इशांत शर्मा आए और उन्होंने दो विकेट लिए और पूरा खेल हमारी तरफ मुड़ गया। अच्छी टीमें ऐसा करती हैं, वे अपनी भावनाओं पर काबू रखती हैं, अपनी बॉडी लैंग्वेज को स्थिर रखती हैं और जीतने का तरीका ढूंढ़ती हैं। पाकिस्तान में टीमों को यही करना होगा।’