पाकिस्तान की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रस्तावित टीम काफी हद तक तय हो चुकी है, जिसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिज़वान, सलमान अली आगा, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सूफियान मकीम, इरफान खान, फखर जमान, मोहम्मद हसनैन, हसीबुल्लाह और इमाम-उल-हक जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। क्रिकेट पाकिस्तान ने यह जानकारी दी है।
‘चयन समिति ने खिलाड़ियों की सूची को अंतिम रूप दिया!
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों के हवाले से क्रिकेट पाकिस्तान ने लिखा, ‘चयन समिति ने खिलाड़ियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है, लेकिन आधिकारिक घोषणा सैम अयूब की पूरी मेडिकल रिपोर्ट और डॉक्टरों से परामर्श पर निर्भर करेगी। एक बार ये समीक्षाएं पूरी होने के बाद, नामों को अंतिम स्वीकृति के लिए पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को सौंप दिया जाएगा।’
चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सात टीमों ने पहले ही अपनी टीमों की घोषणा कर दी है, अब केवल मेजबान टीम पाकिस्तान को ही अपनी अंतिम लाइनअप का खुलासा करना बाकी है। आईसीसी के नियमों के अनुसार, टीम को 11 फरवरी 2025 तक अंतिम रूप दिया जाना चाहिए।
शान मसूद को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल करने पर हो रहा विचार
इस बीच, समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि सैम अयूब के टखने में फ्रैक्चर के कारण उनकी उपलब्धता के कारण पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। ऐसा हुआ तो शान मसूद 21 महीने वनडे क्रिकेट में वापसी करेंगे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी एकदिवसीय मैच 7 मई 2023 को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
शान मसूद ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2022 के अंत में ऑस्ट्रेलिया में विश्व टी20 कप में खेला था। चयनकर्ताओं के करीबी सूत्र के हवाले से पीटीआई ने लिखा, ‘शान के नाम पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने शुरू कर दिए हैं। काउंटी और घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर्स के क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है।’
जनवरी के अंत में होगी तस्वीर साफ
सूत्र ने बताया कि सैम अयूब की जगह कौन लेगा, इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है, क्योंकि चयनकर्ता अब भी उनकी उपलब्धता पर अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं। सूत्र ने बताया, ‘हमें बताया गया है कि पीसीबी का मेडिकल पैनल इस बात पर अंतिम फैसला करेगा कि सैम लंदन में अपनी रिकवरी के आधार पर चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं। इस महीने के अंत में तस्वीर साफ हो जाएगी।’
उन्होंने कहा कि अगर सैम उपलब्ध नहीं होते हैं तो शान के अलावा इमाम उल हक और युवा हसीबुल्लाह खान भी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल टीम में ओपनर की दौड़ में शामिल हैं। उन्होंने बताया, ‘हसीबुल्लाह का फायदा यह है कि वह विकेटकीपर भी हैं। वह मोहम्मद रिजवान के लिए रिजर्व हो सकते हैं, लेकिन नुकसान यह है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबलों का अनुभव नहीं है। उन्हें सीधे आईसीसी के किसी बड़े इवेंट में उतारना एक तरह से जुआ खेलना होगा।’
उन्होंने कहा कि अगर सैम अयूब उपलब्ध नहीं होते हैं तो यह पाकिस्तानी टीम के लिए झटका होगा, लेकिन फखर जमान, शान मसूद, इमाम या हसीबुल्लाह को मौका मिलेगा। सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान की टीम में कोई चौंकाने वाला नाम नहीं होना चाहिए। सलामी बल्लेबाज के स्थान को छोड़कर, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका में वनडे मैच खेलने वाले सभी अन्य खिलाड़ियों का चयन स्वतः ही तय है।
पाकिस्तान की संभावित टीम
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सूफियान मकीम, इरफान खान, फखर जमान, मोहम्मद हसनैन, हसीबुल्लाह और इमाम-उल-हक।