पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुका है। वह ग्रुप राउंड से आगे ही नहीं बढ़ पाया। टीम ने बाहर होने के बाद अपनी अगली सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का ऐलान किया। इस दौरान टीम के अंतरिम कोच आकिब जावेद ने लगातार बदल रहे मैनेजमेंट को टीम के निराशाजनक प्रदर्शन का कारण बताया। हालांकि पूर्व कोच ग्लेन गिलिप्सी ने आकिब को यह जवाब देने के लिए जोकर कहा।
आकिब जावेद ने बदलते मैनेजमेंट पर उठाए सवाल
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीता। उसे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से हार मिली और फिर बांग्लादेश के खिलाफ उनका मैच रद्द हो गया। आकिब से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पुराने कोच और मैनेजमेंट पर दोष मढ़ दिया। उन्होंने कहा, “पिछले साल से, देखिए कितने कप्तान, कोच, चयनकर्ता और बोर्ड अध्यक्ष बदल गए हैं। यह टीम के लिए कभी भी आदर्श स्थिति नहीं होती है और इससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ता है।”
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि एक कोच उतना ही कर सकता है जितना वह बाहर बैठकर कर सकता है, लेकिन वह जाकर खेल नहीं सकता। मुझे लगता है कि हमारे कुछ खिलाड़ियों को अपने खेल के बारे में सोचना शुरू करना चाहिए और लगातार अच्छा प्रदर्शन कैसे करना है।”
ग्लेन गिलेप्सी ने आकिब को बताया जोकर
पाकिस्तान के पूर्व कोच ग्लेन गिलेप्सी को यह बयान पसंद नहीं आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘यह हास्यास्पद है। आकिब पर्दे के पीछे गैरी और मुझे कमजोर करने की कोशिश कर रहे थे ताकि वह सभी प्रारूपों में कोच बन सकें। वह एक जोकर हैं।’
2023 वनडे विश्व कप के बाद से, जिसने पाकिस्तान के पतन की शुरुआत को चिह्नित किया, टीम पहले ही तीन बार कोच बदल चुकी है। मिकी आर्थर की जगह मोहम्मद हफीज को लाया गया, जिन्हें टी20 विश्व कप से पहले बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने 2011 विश्व कप विजेता कोच गैरी कर्स्टन को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी के साथ लाया।