Champions Trophy Hockey 2018, India vs Netherlands: भारत को चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में पहुंचने के लिए मेजबान नीदरलैंड के साथ 30 जून को अपने आखिरी राउंड रोबिन मैच में कम से कम ड्रॉ खेलना होगा। ऑस्ट्रेलिया 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है और पहली ही रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बना चुका है। छह देशों के टूर्नामेंट के नियमों के तहत राउंड रॉबिन चरण में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें फाइनल में जगह बनाती हैं। वहीं भारत के उलट नीदरलैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला जीतना ही होगा। एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से भिड़ेगा। हालांकि मैच का कोई महत्व नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच चुका है और अर्जेंटीना फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है।
भारत ने राउंड रॉबिन मैच में अंत में गोल गंवाकर बेल्जियम से 1-1 से ड्रा खेला था। भारत ने इससे पहले चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से शिकस्त दी और ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को भी 2-1 से पराजित किया लेकिन उसे गत चैम्पियन और विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से 2-3 की हार का सामना करना पड़ा। भारत-नीदरलैंड के बीच इस मैच का लाइव प्रसारण Star 1 और Star 1 HD पर देखा जा सकेगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी।
India vs Netherlands Hockey Live Score, Champions Trophy Hockey 2018 LIVE

