आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियार्ई क्रिकेट टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि, टीम में ऑस्ट्रेलिया के ‘3 बड़े’ तेज गेंदबाजों में से कोई भी शामिल नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया की 2009 के बाद पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की कोशिश पूरी तरह से नए तेज गेंदबाजों के साथ होगी, क्योंकि मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों से पाकिस्तान और यूएई में इस महीने होने वाले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क के गोपनीयता के अनुरोध का सम्मान करते हुए आगे कोई विवरण नहीं दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, ‘हम मिचेल के निर्णय को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं। मिचेल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के लिए बहुत सम्मान दिया जाता है।’

मिचेल स्टार्क श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर

उन्होंने कहा, ‘दर्द और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी खेलने की उनकी क्षमता, साथ ही अपने देश को सर्वोपरि रखने के लिए अपने करियर के अन्य अवसरों को त्यागने की उनकी क्षमता की सराहना की जानी चाहिए।’ इसका मतलब है कि स्टीव स्मिथ जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे, उसे तीनों मुख्य तेज गेंदबाजों की कमी खलेगी। इन तीनों तेज गेंदबाजों ने एक साल पहले भारत में 50 ओवर के विश्व कप में टीम को चैंपियन बनाया था।

मिचेल मार्श पहले से ही हैं चोटिल

साथ ही चोटिल ऑलराउंडर मिचेल मार्श (पीठ) और मार्कस स्टोइनिस भी नहीं खेल पाएंगे। मार्कस स्टोइनिस ने पिछले हफ्ते अचानक वनडे क्रिकेट को तत्काल प्रभाव से अलविदा कह दिया था। चयनकर्ताओं ने जो 15 सदस्यीय टीम चुनी है, उनमें बेन ड्वार्शिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा और सीन एबॉट को शामिल किया है, जबकि कूपर कोनोली रिजर्व खिलाड़ी होंगे।

मिचेल स्टार्क ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 4 ओवर फेंके थे

मिचेल स्टार्क ने पिछले सप्ताह गॉल में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान केवल 4 ओवर गेंदबाजी की थी। वह गेंदबाजी के दौरान बाएं टखने की समस्या के कारण असहज लग रहे थे। ऐसा माना जाता है कि वह उस खेल के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया लौट गए। इसका अर्थ है कि वह आज कोलंबो में शुरू होने वाली श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की एकदिवसीय श्रृंखला में खेलने से भी चूक गए।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा। (ट्रैवलिंग रिजर्व: कूपर कोनोली)।

युवा तेज गेंदबाजों के लिए खुले दरवाजे

हाई-प्रोफाइल पेस तिकड़ी के चले जाने से अगली पीढ़ी के तेज गेंदबाजों स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस, सीन एबॉट और बेन ड्वार्शिस के लिए दरवाजे खुल गए हैं। स्पेंसर जॉनसन ने दो वनडे और आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्हें मिचेल स्टार्क के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।

नाथन एलिस पिछले साल कैरेबियन और यूएसए में हुए टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम के सदस्य थे। उन्हें पाकिस्तान में खेलने का पहले भी अनुभव है। उन्होंने 2022 में वहां वनडे दौरे पर डेब्यू किया था। सीन एबॉट पाकिस्तान वनडे अभियान का भी हिस्सा थे।

सीन एबॉट ने 26 वनडे खेले हैं, जिसमें भारत में ऑस्ट्रेलिया के विजयी 2023 विश्व कप अभियान के दौरान एक गेम भी शामिल है। सीन एबॉट की तरह ही ऑलराउंड स्किल के धनी तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना एकमात्र पिछला वनडे पिछले साल यूके के व्हाइट-बॉल दौरे के दौरान ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।