चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना काफी मुश्किल हो गया है। हालात ऐसे हैं कि ऑस्ट्रेलियाई कोच अब टीम के लिए कप्तान के विकल्प देखने लगे हैं। पैट कमिंस ने भारत को उसकी के घर पर हराकर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताया था।
पैट कमिंस ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेला था पिछला मैच
पैट कमिंस ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। वह श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुने गए क्योंकि अपने दूसरे बच्चे की पैदाइश के लिए पत्नी के साथ रहना चाहते थे। साथ ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वर्कलोड के कारण उनकी एड़ी में परेशानी होने लगी। ऑस्ट्र्लिया टीम बुधवार को रवाना होने वाली है और ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने बताया कि इस बात की संभावना कम है कि पैट कमिंस टीम के साथ जाएंगे।
पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी खेलना मुश्किल
मैकडॉनल्ड्स ने एसईएन को बताया, “पैट कमिंस अब तक किसी भी प्रकार की गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं। इसलिए उनकी संभावना बहुत कम है, इसका मतलब यह होगा कि हमें एक कप्तान की जरूरत है। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड वे दो लोग हैं जिनके साथ हम बातचीत कर रहे हैं। वे दो स्पष्ट हैं। स्टीव ने श्रीलंका में पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पूरे सफर में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कुछ अच्छे काम किए हैं।’
जोश हेलजलवुड भी कर रहे हैं संघर्ष
उन्होंने आगे कहा, “पैटी का खेलना बहुत ही कम संभावना है जो थोड़ा निराशाजनक है. हमारे पास जोश हेजलवुड भी हैं जो इस समय संघर्ष कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में उनके इलाज को लेकर जानकारी मिलेगी. इसके बाद हमारे सामने सबकुछ साफ हो जाएगा और सभी को दिशा के बारे में बता पाएंगे.