चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच के साथ हुई। कराची के नेशनल स्टेडियम में जैसे ही सिक्का पाकिस्तान के पक्ष में गया तो स्टेडियम गूंजने लगा। रिजवान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उन्होंने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया। ट्राई सीरीज के फाइनल की टीम में एक बदलाव किया गया है। इस बदलाव ने टीम के बड़े खिलाड़ी को बेंच पर बैठने को मजबूर कर दिया।
रिजवान जीते पहले मैच का टॉस
रिजवान ने टॉस के समय कहा कि पाकिस्तान पहले गेंदबाजी करेगा। रिजवान ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिछले कुछ मैचों में ओस बाद में आती है, इसलिए हम इसका अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं। हम पिछले चैंपियन हैं, इसलिए हम पर थोड़ा अधिक दबाव होगा, लेकिन हम इसे पिछली ट्राई सीरीज की तरह ही लेंगे। पाकिस्तान में खेलना भी शानदार होगा।’
फहीम अशरफ हुए बाहर
पाकिस्तानी कप्तान ने यह भी साफ किया कि हारिस रऊफ फिट हैं और टीम में वापसी कर रहे हैं। इस कारण फहीम आशरफ को टीम से बाहर होना पड़ा। फहीम को ट्राई सीरीज के फाइनल में खेलने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने 22 रन बनाए।
फहीम अशरफ का करियर
फहीम पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में मैच खेल चुके हैं। उन्होंने साल 2017 में वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया। वहीं 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया। यह खिलाड़ी अपने करियर में कुल मिलाकर 500 से भी ज्यादा विकेट ले चुके हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 183, लिस्ट ए में 115 और टी20 में 203 विकेट अपने नाम किए हैं। रनों की बात करें तो यह खिलाड़ी लगभग छह हजार रन भी बना चुका है। उनके नाम टी20 में 3174, लिस्ट ए में 1238 और टी20 में 186 रन बनाए हैं। इन शानदार रिकॉर्ड्स के बावजूद फहीम को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के