चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होते ही मेजबान पाकिस्तान को झटका लग गया। कराची के नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी के फैसले के बाद पहले ओवर में ही पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी फखर जमान को चोटिस हो गए। इसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। मामला न्यूजीलैंड की पारी के पहले ओवर का है। शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
PAK vs NZ 1st Match LIVE Score: Watch Here
विल यंग ने दूसरी गेंद को एकस्ट्रा कवर की ओर ड्राइव किया। मिड ऑफ पर खड़े फखर जमान ने बाउंड्री के पास गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाई। इसके बाद वह तकलीफ में दिखे। वह बाउंड्री लाइन के बाहर एडवरटाइजिंग होर्डिंग के पास कमर पकड़े दिखाई दिए। वह मैदान से बाहर गए। कामरान गुलाम उनकी जगह फील्डिंग करने आए। अगर फखर इस मैच में आगे हिस्सा नहीं ले पाते हैं तो यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।
ICC Champions Trophy, 2025
Pakistan
260 (47.2)
New Zealand
320/5 (50.0)
Match Ended ( Day – Match 1 )
New Zealand beat Pakistan by 60 runs
सैम अयूब की जगह फकर जमान की वापसी
फखर लंबे समय से पाकिस्तान की टीम से बाहर थे। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ त्रिकोणीय सीरीज में चुना गया था। वह सैम अयूब की जगह टीम में शामिल हुए, जिन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर पैर में चोट लगी थी। फखर त्रिकोणीय सीरीज के दौरान फॉर्म में दिखे थे। उन्होंने 3 मैचों में 84, 41 और 10 रन की पारी खेली थी।
हारिस रऊफ फिट
पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर यह है कि हारिस रऊफ फिट हो गए हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में प्लेइंग 11 में जगह मिली। न्यूजीलैंड की बात करें तो लॉकी फर्ग्यूसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह काइल जैमीसन को शामिल किया गया है। रचिन रवींद्र को मौका नहीं मिला। उन्हें ट्राई सीरीज के दौरान कैच लेने के प्रयास में चेहरे पर चोट लगी थी।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।