भारतीय टीम रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों के बीच यह महामुकाबला दुबई में खेला जाएगा। भारत ने अब तक अपने सारे मैच दुबई में ही खेले हैं। इस बीच इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों ने यह कहा कि भारत को एक ही जगह खेलने का फायदा हुआ है। हालांकि पाकिस्तानी दिग्गज राशिद लतीफ इस बार से नाराज हैं कि इंग्लैंड के खिलाड़ी शेड्यूल को लेकर शिकायत कर रहे हैं।

Match Ended

ICC Champions Trophy, 2025

New Zealand 
205 (45.3)

vs

India  
249/9 (50.0)

Match Ended ( Day – Match 12 )
India beat New Zealand by 44 runs

राशिद लतीफ ने इंग्लैंड के दिग्गजों पर उठाए सवाल

राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “अगर हम (पाकिस्तान) भारत के फायदे की बात कर रहे हैं, तो आप समझ सकते हैं। लेकिन इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर अब इस पर क्यों रो रहे हैं? बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना।’

लतीफ ने बताया कि न्यूजीलैंड को सारे मैच एक ही जगह खेलने का फायदा मिला। उन्होंने कहा, “हां, शेड्यूलिंग में समस्या थी। शनिवार, 2 मार्च को भारत ने दुबई में न्यूजीलैंड के साथ मैच खेला। अगर भारत ने वह मैच एक दिन पहले खेला होता, जब इंग्लैंड ने कराची में (1 मार्च को) दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच खेला था, तो सेमीफाइनल लाइनअप आसानी से तय हो जाता।’

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा को ले लेना चाहिए संन्यास? जानें सौरव गांगुली ने दिया क्या जवाब

राशिद लतीफ ने आईसीसी को ठहराया जिम्मेदार

लतीफ ने आईसीसी को इसका जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा, “यह ICC और सभी हितधारकों की ओर से एक बड़ी गलती थी। आपका एक ही काम है: शेड्यूल चेक करना, और आपने गलती को अनदेखा कर दिया। एक बार जब आप सहमत हो गए, और अब आपकी टीम बाहर है, तो आप रो रहे हैं। क्रिकेट बोर्ड के सभी प्रतिनिधि इसके लिए जिम्मेदार हैं। आपको ICC की बैठक में मौज-मस्ती करने के लिए नहीं जाना चाहिए। अपना काम ठीक से करें।’

उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “अगर भारत को पूरा समर्थन मिल रहा है, लेकिन आप सभी इस पर सहमत हैं, तो मान लीजिए कि हम पाकिस्तानी ईर्ष्या के कारण बहाने बना रहे हैं, लेकिन बाकी दुनिया को इस मुद्दे पर रोना नहीं चाहिए। आप सभी इस कार्यक्रम पर सहमत हैं। वे एक अनावश्यक विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।’