चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम सोमवार (17 फरवरी) को पाकिस्तान पहुंच गई। नियमित कप्तान पैट कमिंस समेत 5 बड़े खिलाड़ियों के बगैर टूर्नामेंट खेलने पहुंची टीम 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मैच खेलेगी। 2023 वनडे वर्ल्ड कप की विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम दो अलग-अलग ग्रुप में पहुंची में उतरे।
पहले ग्रुप में कप्तान स्टीव स्मिथ, कोच और सहयोगी स्टाफ शामिल थे। वे दुबई के रास्ते कोलंबो से पहुंचे। दूसरे ग्रुप में 15 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के दो अन्य सदस्य शामिल थे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम वॉर्मअप मैच नहीं खेलेगी, क्योंकि वह टूर्नामेंट खेलने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद पहुंची है, जिसमें उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया को 2013 और 2017 में नहीं मिली जीत
पिछली 2 चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वह एक भी मैच नहीं जीत पाई। 2013 में इंग्लैंड और श्रीलंका ने उसे हराया था। एक मैच बारिश से धुल गया था। 2017 में उसके 2 मैच धुल गए थे और इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, 2009 में उसने खिताब जीता था। 2006 में भी कंगारू टीम चैंपियन बनी थी।
पैट कमिंस समेत ये खिलाड़ी नहीं दिखेंगे
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया अपना दूसरा मैच 25 फरवरी को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 28 फरवरी को फिर से गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच खेलेगा। टूर्नामेंट में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क खेलते नहीं दिखेंगे।
ऑस्ट्रेलिया टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।