भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे लिटिल मास्टर सुनील गावस्तर ने कहा है कि अगर आज चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान की टीम 25 रन बना लेगी तो वो अपनी मूंछे मुड़वा देंगे। खबर लिखने तक पाकिस्तान की टीम ने पहले 34 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं। ऐसे हालात में गावस्कर को अपनी मूंछें मुड़वानी पड़ सकती हैं। वहीं पूर्व बल्लेबाज रवि शास्त्री ने भी मैच शुरु होने से पहले भविष्यवाणी की थी कि पाकिस्तान की टीम के 45 रनों के अंदर ही 2 विकेट गिर जाएंगे। रवि शास्त्री की भविष्यवाणी तो गलत साबित हुई क्योंकि पाकिस्तानी टीम ने बिना कोई विकेट खोए ही 100 से ज्यादा रन बना लिए थे।

रविवार को फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले जब भारत ने टॉस जीत कर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया तब सुनील गावस्कर ने मजाकिया लहजे में कहा कि अगर पाकिस्तानी टीम 250 से ज्यादा रन बना लेगी तो मैं अपनी नकली मूंछे मुड़वा लूंगा। ओवल के मैदान में दोनों टीमों का मैच चल रहा है। पाकिस्तान की टीम 200 से ज्यादा रन बना चुकी है। अभी भी 15 ओवर बाकी हैं। इस हिसाब से पाकिस्तान को 250 रन बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। हो सकता है कि वो 300 रन भी बना ले। ऐसे में गावस्कर की भविष्यवाणी गलत साबित होती नजर आ रही है। हालांकि क्रिकेट संभावनाओं का खेल है यहां कुछ भी हो सकता है।

इससे पहले क्रिकेट के धुरंधर रवि शास्त्री की भविष्यवाणी गलत हो चुकी है। रवि शास्त्री ने कहा था कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 45 रनों के अंदर ही 2 विकेट खो देगी।