चैंपिंयस ट्रॉफी-2017 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत-बांग्लादेश के बीच गुरुवार को मैच खेला जाना है। ये मैच दोनों ही टीम हर हाल में जीतना चाहेगी। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ अब खेले गए 32 वनडे मैचों में भारत 26 बार जीता है लेकिन बांग्लादेश को किसी भी कीमत पर कम नहीं आंका जा सकता है। आपको बता दें कि ये युवराज सिंह के लिए भी खास मैच होगा क्योंकि गुरुवार को युवराज अपना 300वां एकदिवसीय मैच खेलने वाले हैं। युवी ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- 300वां मैच! मुझे यकीन है कि मेरे पैरेंट्स, गुरु, दोस्त और मेरे चाहने वाले आज मुझ पर गर्व कर रहे होंगे।’

युवराज सिंह ने 299 वनडे मैचों में 87.81 की स्ट्राइक के साथ 40 बार नाबाद रहते हुए 8622 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रहा। युवराज ने अपने एकदिवसीय करियर में 52 अर्धशतक समेत 14 शतक जड़े हैं। वहीं बात अगर गेंदबाजी की करें तो युवी ने 111 विकेट भी झटके हैं।

बांग्लादेश ने ग्रुप-ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इस मैच में उनकी ओर से शाकिब-अल-हसन (114) और महमुदुल्लाह (नाबाद 102) रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं रविवार को भारत ने जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को 191 रनों पर समेट दिया। इसके बाद शानदार बल्लेबाजी के दम पर मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया था। तो ऐसे में भारत के लिए शाकिब-अल-हसन और महमुदुल्लाह खतरनाक साबित हो सकते हैं। भारत को इनके खिलाफ रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा।

बुधवार को पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऐसे में अगर सेमीफाइनल में भारत बांग्लादेश को हरा दे तो फैंस को फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच देखने को मिल सकता है। भारत ने लीग मुकाबले में पाकिस्तान को 124 रनों से मात दी थी। ऐसे में पाकिस्तान पर इस मैच में दबाव रहेगा।