मुंबई के अंधेरी स्‍पोर्ट्स स्‍टेडियम में रविवार (16 अक्‍टूबर) को गोलों की बारिश हुई। विराट कोहली की टीम ऑल हर्ट ने ने मैदान पर पराक्रम दिखाते हुए ऑल स्‍टार्स पर 7-3 से जीत दर्ज की। कोहली की टीम की तरफ से एमएस धोनी ने शुरुआती दो गोल करके बढ़त बनाई। धोनी ने, लॉन्‍ग रेंज शॉट लेकर ऑल हर्ट्स की तरफ से पहला गोल करते हुए स्‍टार्स के गोलकीपर मार्क रॉबिन्‍सन को छकाया। इसके कुछ ही देर बाद धोनी ने एक और गोल किया। अनिरुद्ध श्रीकांत ने भी गोल किया। मगर विराट कोहली के गोल पर ट्विटर में चर्चा हो रही है। मैच के आखिरी मिनटों ने, कोहली के पास गोल करने के लिए एक ही एंगल था। कोहली ने जिस तरह से आखिरी गोल किया, उससे कुछ दिन पुराना उनका बयान फैंस को याद आया। स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर कोहली ने कहा था कि उन्‍हें लगता है कि उनका दिमाग क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो जैसा है।

पिछले साल दोनों टीमों के बीच मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा था। लेकिन इस साल ऑल हर्ट्स ने अपना दम दिखा दिया। कोहली के गोल ने फैंस का भी दिल जीता और उन्‍होंने तो यहां तक कहा कि कोहली ने फुटबॉल में भारत का प्रतिनिधित्‍व करना चाहिए।

फैंस ने कोहली के गोल पर क्‍या प्रतिक्रिया दी, देखिए:

https://twitter.com/ViratsFangirl18/status/919588985659203584

https://twitter.com/iam_Vkohli/status/919589504792621063

https://twitter.com/BlissfulChaos_/status/919588940759179265

https://twitter.com/Aarushiiiiiiiii/status/919591401238573056

टीमें:

ऑल हर्ट्स एफसी: विराट कोहली, एमएस धोनी, शिखर धवन, रोहन बोपन्‍ना, उमेश यादव, केएल राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, भुवनेश्‍वर कुमार, श्रेयस अय्यर, यजुवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, जहीर खान, जसप्रीत बुमराह, एस बद्रीनाथ, श्रीजेत पवन नेगी, दिग्विजय रावत, अनूप श्रीधर, अनिरुद्ध श्रीकांत, मंगलदास।

ऑल स्‍टार्स एफसी: अभिषेक बच्‍चन, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, लिएंडर पेस, आदित्‍य रॉय कपूर, शूजित सरकार, अर्जुन कपूर, डिनो मौर्या, कार्तिक आर्यन, अरमान जैन, शब्‍बीर अहलूवालिया, निशांत मेहरा, सचिन जोशी, जिम सार्भ, विवियन डीसेना, करन वीर मेहरा, आदर जैन, विक्रम थापा, रोहन श्रेष्‍ठा, हरप्रीत बावेजा, शशांक खैतान।