कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने अपनी छठवीं जीत हासिल की। उसने टूर्नामेंट के 26वें मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। उसकी इस जीत में तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने अहम भूमिका निभाई। शेफर्ड ने 4 ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 22 रन दिए और 3 विकेट महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई।

शेफर्ड ने जोहानसन चार्ल्स और राशिद खान को लगातार 2 गेंदों में आउट किया। हालांकि, वे इस साल टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक बनाने से चूक गए। बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कप्तान क्रिस ग्रीन का यह फैसला सही साबित हुआ। बारबाडोस ट्राइडेंट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 89 रन ही बना पाई। उसके सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। मिशेल सैंटनर और नीयम यंग ने 18-18 रन बनाए। यह बारबाडोस ट्राइडेंट्स की ओर से बनाया गया हाइएस्ट स्कोर था।

वहीं विकेटकीपर जोहानसन चार्ल्स और जस्टिन ग्रीव्स 10-10 रन ही बना पाए। गुयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से रोमारिया शेफर्ड ने 3 विकेट लिए। इमरान ताहिर ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। क्रिस ग्रीन ने 17 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि केविन सिनक्लेयर ने 23 रन देकर एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 14.2 ओवर में 4 विकेट पर 90 रन बनाकर मैच जीत लिया। चंद्रपॉल हेमराज ने 22 गेंद में 29 और शिमरॉन हेटमायर ने 33 गेंद में 32 रन बनाए। रॉस टेलर 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

वहीं टूर्नामेंट का 25वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। 25वां मैच जमैका तलाहावास और सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स के बीच खेला जाना था। लेकिन बारिश इतनी जोर से आई कि सिर्फ 5.4 ओवरों का ही खेल हो पाया। इस मैच में जमैका तलाहावास ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स ने 5.4 ओवर में बिना विकेट खोए 46 रन बना लिए थे। एविन लुईस 21 और क्रिस लिन 26 रन पर खेल रहे थे। इसी समय बारिश आ गई और मैच रद्द करना पड़ा।