कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) 2019 की फाइनल लाइन-अप तय हो गई है। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार 12/13 अक्टूबर की दरमियानी रात 2:30 बजे से त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम पर गुयाना अमेजन वारियर्स और बारबाडोस ट्राइडेंट्स के बीच खेला जाएगा। बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने टूर्नामेंट के क्वालिफायर 2 में भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह यानी 11 अक्टूबर को त्रिनबागो नाइटराइडर्स के खिलाफ 12 रनों से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। त्रिनबागो नाइटराइडर्स का मालिकाना हक बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के पास है। त्रिनबागो नाइटराइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नीता अंबानी के मालिकाना हक वाली मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं।

बारबाडोस ट्राइडेंट्स को फाइनल में पहुंचाने में एश्ले नर्स ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने त्रिनबागो नाइटराइडर्स के खिलाफ पहले 9 गेंद पर 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 24 रन ठोके। बाद में 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट भी झटक लिए। इस मैच में त्रिनबागो नाइटराइडर्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाए।

नर्स जब बल्लेबाजी के लिए तब बारबाडोस ट्राइडेंट्स के 17.4 ओवर में 6 विकेट पर 112 रन थे। एश्ले नर्स ने तीसरी गेंद पर ही छक्का जड़कर 19वें ओवर की समाप्ति पर स्कोर 141 रन पहुंचा दिया। 20वें ओवर में नर्स ने फिर 2 छक्के लगाए। उन्होंने अपना तीसरा छक्का पारी की आखिरी गेंद पर लगाया और स्कोर को 160 रन पहुंचा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीम 19.3 ओवर में 148 रन पर ही ऑलआउट हो गई। उसके 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। नर्स जब गेंदबाजी के लिए आए थे, तब त्रिनबागो नाइटराइडर्स का स्कोर 7 ओवर में 3 विकेट पर 54 रन था। 8वां ओवर नर्स ने फेंका। उस ओवर में उन्होंने सिर्फ 3 रन दिए। अपने दूसरे ओवर में भी उन्होंने फिर 3 रन ही दिए और डैरेन ब्रावो का महत्वपूर्ण विकेट भी झटक लिया। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में 4 रन दिए और विकेटकीपर दिनेश रामदीन को भी पवेलियन की राह दिखाई। एश्ले नर्स मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुने गए। इस जीत से बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने फाइनल में जगह बनाई।