ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल गुरुवार को टोक्यो में महिला एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में बुसानन ओंगबामरुंगफान से हारकर विश्व चैंपियनशिप से बाहर हो गईं। थाइलैंड की बुसानन ने 32 साल की साइना नेहवाल को 21-17, 16-21, 21-13 से हराया। बुसानन ने इसके साथ ही साइना नेहवाल के खिलाफ अपना हेड टू हेड रिकॉर्ड 5-3 कर लिया। बुसानन ने साइना के खिलाफ पिछले पांच मैच में जीत हासिल की है।
उधर, पुरुष एकल में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए दो दिग्गज भारतीयों एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन में भिड़ंत हुई। इस भिड़ंत में एचएस प्रणय जीतने में सफल रहे। उन्होंने लक्ष्य सेन को 17-21, 21-16, 21-17 से हराया। लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों का मुकाबला एक घंटा 15 मिनट तक चला।
इस साल लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय के बीच यह चौथी भिड़ंत थी। इस जीत के बाद प्रणय ने लक्ष्य के खिलाफ अपना हेड टू हेड रिकॉर्ड 2-2 कर लिया। अब क्वार्टर फाइनल में प्रणय का मुकाबला चीन के झाओ पेंग से होगा।
साइना और बुसानन का मुकाबला एक घंटा 4 मिनट तक चला। बुसानन के खिलाफ मैच में साइना शुरुआत से ही दबाव में दिखीं। वह पहले गेम में 3-11 से पीछे थीं। दो बार की विश्व चैंपियन ने हालांकि इस अंतर को कम करने की कोशिश की। उन्होंने एक समय स्कोर को 17-19 तक पहुंचा दिया, लेकिन बुसानन पहला गेम जीतने में सफल रहीं।
दूसरे गेम में साइना नेहवाल ने शुरुआत से आक्रामक खेल दिखाया। उन्होंने पहले 11-7 से लीड बनाई और अंत तक इसे बरकरार रखते हुए दूसरा गेम जीत लिया। इसके बाद मुकाबला डिसाइडर में पहुंचा। तीसरे गेम में इंटरवल तक बराबर की टक्कर देखने को मिली। हालांकि, इसके बाद बुसानन ने गति पकड़नी शुरू कर दी और पांच अंक की बढ़त बना ली, वहीं साइना धीरे-धीरे अपनी लय खोती हुईं दिखीं। अंत में 26 साल की बुसानन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं।
इससे पहले भारत के ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन की जोड़ी टैरी ही और लोह कीन हीन को हराकर पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।भारत की गैर वरीय जोड़ी ने 58 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 18-21, 21-15, 21-16 से जीत हासिल की। अब उनका सामना इंडोनेशिया के मोहम्मद असान और हेंड्रा सेतियावान से होगा।
कपिला और अर्जुन ने दूसरे दौर में आठवीं वरीयता प्राप्त और पिछली बार के कांस्य पदक विजेता डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन को हराया था। पुरुष युगल के एक ही अन्य मैच में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने डेनमार्क के जेपी बे और लासे मोलहेडे को 21-12, 21-10 से हराया।