कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में खेलों के टूर्नामेंट को रद्द या स्थगित कर दिया गया है। इस कारण ई-स्पोर्ट्स और वर्चुअल गेम्स  लगातार बढ़ रहा है। ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने वर्चुअल मैड्रिड ओपन का खिताब जीत लिया है। यह पूरा टूर्नामेंट इंटरनेट के जरिए ही खेला गया और मैच के दौरान कनेक्शन खराब हुआ। इसका फायदा मरे को मिला और वे टूर्नामेंट जीत गए।

दरअसल, सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के डिएगो स्वार्त्जमैन के कनेक्शन में खराबी आ गई थी। वे अर्जेंटीना से लॉग-इन हुए थे। इस कारण मरे को वॉकओवर में मिल गया और वे फाइनल में पहुंच गए। खिताबी मुकाबले में स्टार खिलाड़ी ने बेल्जियम के डेविड गोफिन को हरा दिया। स्वार्त्जमैन को खराब इंटरनेट कनेक्शन के बाद भी पॉइंट मिले। इसका विरोध करते हुए मरे ने कहा कि यह पागलपन है। बाद में स्वार्त्जमैन ने अपना नाम ही वापस ले लिया।

टूर्नामेंट के आयोजक ने कहा, ‘तकनीकी खराबी के कारण स्वार्त्जमैन का कनेक्शन खराब हो गया। इस कारण वे सेमीफाइनल मुकाबले को पूरा नहीं कर पाए। दोनों खिलाड़ियों की सहमति से एंडी मरे को वर्चुअल प्रो फाइनल में खेलने की अनुमति दी गई।’’ दूसरी ओर, स्वार्त्जमैन ने मरे से माइक्रोफोन पर कहा, ‘‘मैं फाइनल में होने के लायक नहीं हूं। आप फाइनल खेलिए।’’ मरे दो बार विम्बलडन (2013, 2016) और एक बार यूएस ओपन (2012) जीत चुके हैं। वे 5 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और एक बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में हारे।

दूसरी ओर, महिलाओं के फाइनल में नीदरलैड की किकि बर्टेन्स ने जीत दर्ज की। वे पिछली बार डबल्यूटीए मैड्रिड ओपन भी जीती थीं। उन्होंने वर्चुअल टूर्नामेंट के फाइनल में फ्रांस की फिओना फेरो को हराया। मरे और बर्टेन्स को टूर्नामेंट जीतने पर 1 करोड़ 23 लाख रुपए मिले। इसमें से ज्यादा राशि नीचले रैंक के खिलाड़ियों को दी जाएगी। वे लॉकडाउन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं। टेनिस का कोई भी टूर्नामेंट 13 जुलाई से पहले नहीं होगा।