इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। इंडिया ए की टीम ने 20 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में इंग्लैंड की महिला टीम के साथ T20 का अभ्यास मैच खेला। ब्रिटिश गेंदबाज कैटी जॉर्ज ने कहर बरपाते हुए तीन ओवरों में महज 6 रन देकर चार भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। इंडिया ए टीम की कप्तान मेघना सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था, जिसे ब्रिटिश गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर महज 85 रन पर ही सिमट गई। ब्रिटिश बॉलरों की धारदार गेंदबाजी के सामने वी. वनीता के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिक नहीं सके। वनीता ने 51 गेंदों में 40 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ अरुंधति रेड्डी ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सकीं। वह 12 बॉल में नाबाद दस रन बनाया। भारत के चार बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। इनमें से दो को जॉर्ज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया था। कैटी जॉर्ज ने नताली शिवर के साथ गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली थी। शिवर ने सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी की थी। जॉर्ज ने तीन ओवर में ही भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। भारतीय टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी।
ब्रिटिश टीम ने जोरदार तरीके से जवाब दिया। बल्लेबाजों ने महज 8.3 ओवरों में ही लक्ष्य को पा लिया। शुरुआत के पांच ओवरों में ही ब्रिटिश बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 54 रन ठोक डाले। ओपनर बल्लेबाज डेनियल विट ने 25 बॉल में 46 और ब्योमोंट ने महज 18 गेंदों में 31 रन जड़ दिए। कोई भी भारतीय बॉलर प्रभाव छोड़ने में विफल रहा। अरुंधति रेड्डी ने तीन ओवरों में 34 रन जबकि शांति कुमारी ने चार ओवरों में इतने ही रन दे दिए। इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही हावी रही और भारत के स्ट्राइक बॉलरों की धुनाई शुरू कर दी थी। बाद में कोई भी गेंदबाज इस दबाव से उबरने में सफल नहीं रहा। अभ्यास मैच की शुरुआत सुबह 10 ही हो गई थी। बता दें कि ब्रिटेन की महिला टीम त्रिकोणीय और एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आई है। तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया की है। फिलहाल अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं।