Brisbane Heat vs Sydney Thunder, brh vs syt 1st Match Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Players List, Live Cricket Score Updates: बिग बैश लीग (Big Bash League) 2019-20 का पहला मुकाबला आज यानी 17 दिसंबर 2019 को ब्रिसबेन हीट और सिडनी थंडर के बीच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम पर दोपहर 1:40 बजे शुरू होगा।
ब्रिसबेन हीट ने क्रिस लिन, टॉम बैंटन, मैक्स ब्रांयट और मैट रेनशॉ जैसे सितारा खिलाड़ियों से सजी टीम उतारने का ऐलान किया है। ये सभी बड़ा स्कोर करने में माहिर हैं। हालांकि, उसे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स की कमी खलेगी, क्योंकि टूर्नामेंट के दूसरे हॉफ में टीम से जुड़ेंगे।
सिडनी थंडर के पास कैलुम फर्ग्युसन, एलेक्स हेल्स और उस्मान ख्वाजा हैं, जो अपने बल्ले से गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में सक्षम हैं। वहीं गेंदबाजी में क्रिस ग्रीन कमाल कर सकते हैं। इसके अलावा क्रिस ट्रीमैन और डेनियल सैम्स भी विकेट झटककर अहम भूमिका निभा सकते हैं।
टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मौसम साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, Accuweather के अनुसार तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। गाबा की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। तेज गेंदबाजों को इस विकेट से काफी उछाल मिलेगा।
यही वजह है कि बल्लेबाज उनके खिलाफ शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा सकते हैं। हालांकि, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर बनाना होगा, अन्यथा बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए लक्ष्य आसान हो जाएगा। टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनना पसंद करेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
ब्रिसबेन हीट : क्रिस लिन (कप्तान), टॉम बैंटन, मैक्स ब्रायंट, मैट रेनशॉ, बेन कटिंग, सैम हैजलेट, जेम्स पियरसन (विकेटकीपर), जोश लालोर, बेन लॉफलिन, मिच स्वेपसन, जहीर खान।
सिडनी थंडर : एलेक्स हेल्स, उस्मान ख्वाजा, कैलम फर्ग्युसन, एलेक्स रोस, मैथ्यू गिलक्स (विकेटकीपर), नाथन मैकएंड्रू, अर्जुन नायर, डैन सैम्स, तनवीर संघा, क्रिस ग्रीन, क्रिस ट्रीमैन।