ऑस्ट्रेलिया में खेली होने वाले बिग बैश लीग 2018-19 का आगाज 19 दिसंबर से हो गया है। इस लीग का पहला मुकाबला ब्रिसबेन हीट स्क्वॉयड बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स स्कवॉयड के बीच खेला गया, जिसमें एडिलेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके चलते ब्रिसबेन ने उसे क्रिस लिन की 33 रनों की शानदार पारी के चलते 147 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में एडिलेड की टीम ने आखिरी ओवर में यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। इस लीग में एडिलेड की टीम ने जीत से आगाज कर दिया है।
एडिलेड प्लेइंग इलेवनः जेक वेदरल्ड, एलेक्स केरी , कॉलिन इंग्राम , मैथ्यू शॉर्ट, जोनाथन वेल्स, जेक लेहमैन, माइकल नेसर, राशिद खान, पीटर सिडल, बिली स्टेनलेक, बेन लॉफलिन।
ब्रिसबेन प्लेइंग इलेवनः मैक्स ब्रायंट, ब्रेंडन मैकुलम, क्रिस लिन), जो बर्न्स, सैम हेज़लेट, बेन कटिंग, जिमी पीरसन , जेम्स पैटिन्सन, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वपसन, मुजीब उर रहमान।
एक ओवर में एडिलेड को जीत के लिए 1 रनों की दरकार है।
मुकाबला बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। अब ब्रिसबेन को जीत के लिए केवल 5 रनों की दरकार है जबकि उसके 5 विकेट अभी सुरक्षि हैं।
दो विकेट खोकर ब्रिसबेन ने 58 रन बना लिए हैं।
क्रिस लिन शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं औऱ ब्रायंट उनका साथ निभा रहे हैं। ऐसे में टीम का स्कोर अब 49 रन हो गया है।
तीसरे ओवर में क्रिस लिन ने शानदार 15 रन बनाए जिसमें एक छक्का और दो चौके लगाए। इस तरह टीम का स्कोर अब 35 रन हो गया है।
क्रिस लिन और ब्रायंट रन स्कोर को कम नहीं होने दे रहे और 2 ओवर के बाद टीम का स्कोर 21 रन पहुंचा दिया है। वहीं एक विकेट भी मैक्लम के रूप में खोया है।
ब्रिसबेन की टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा है। बिली स्टेनलेक ने मैक्लम को 4 रन के स्कोर पर ही चलता किया।
मैक्स ब्रायंट, ब्रेंडन मैकुलम, क्रिस लिन), जो बर्न्स, सैम हेज़लेट, बेन कटिंग, जिमी पीरसन , जेम्स पैटिन्सन, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वपसन, मुजीब उर रहमान।
जेक वेदरल्ड, एलेक्स केरी , कॉलिन इंग्राम , मैथ्यू शॉर्ट, जोनाथन वेल्स, जेक लेहमैन, माइकल नेसर, राशिद खान, पीटर सिडल, बिली स्टेनलेक, बेन लॉफलिन।
एडिलेड टीम के कप्तान कोलिन इंग्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अब ब्रिसबेन की टीम का ध्यान बड़े लक्ष्य पर होगा।