रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को पोक्सो मामले में पूरी तरह राहत नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ POCSO मामले में कैंसलेशन रिपोर्ट दायर की थी। हालांकि कोर्ट ने इस रिपोर्ट पर आदेश पारित करने का फैसला टाल दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 27 सितंबर 2024 को होनी है।
पुलिस ने पॉक्सो हटाने की अपील की थी
अगस्त 2023 में चैंबर में हुई सुनवाई के दौरान नाबालिग पहलवान ने अदालत से कहा था कि वह दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट से सहमत है। वह इसका विरोध नहीं करेंगी। बृजभूषण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों ने यौन शोषण की एफआईआर दर्ज की थी। इनमें एक कथित तौर पर एक नाबालिग पहलवान भी शामिल थी। दिल्ली पुलिस ने जांच के बाद बृज भूषण के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला हटाने की सिफारिश की थी।
गवाही के लिए समन हुआ जारी
इससे एक दिन पहले यानी 26 जुलाई को बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप के एक अन्य मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने पीड़ितों और एक अन्य गवाह को अपने बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा। इसके अलावा उन्होंने कोर्ट में मामले की जांच से जुड़े एक कांस्टेबल की गवाही दर्ज की। इस मामले में अगली सुनवाई 6 अगस्त को होनी है।