भारतीय रेसलर विनेश फोगाट विधायक बन चुकी हैं। कभी रेसलिंग के मैट पर जलवा दिखाने वाली विनेश बीते महीने प्रचार करती नजर आईं। लोगों से वोट मांगती नजर आईं। जनता के प्यार ने उन्हें विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा। विनेश अब इस रोल में भी खुद को साबित करने की कोशिश में लगी हैं। विनेश भले ही विधायक बन गई हैं लेकिन उनके अंदर का खिलाड़ी मरा नहीं है। विनेश ने बीते सात दिन में तीन बार इशारा दिया है जिससे लगता है कि यह विधायक फिर से रेसलर बन सकती है।
विनेश फोगाट ने शेयर की तस्वीर
विनेश ने सोमवार को पेरिस ओलंपिक की अपनी तस्वीर शेयर की है। वह इस तस्वीर में बहुत जोश में नजर आ रही हैं। विनेश ने तस्वीर शेयर करके कैप्शन में लिखा, ‘मान लिया तू है आज थक गया, मान लिया तू है आज घायल परिंदा, पर हौसला तुझमें अब भी बाकी है, लक्ष्य के लिए अब भी तू है जिंदा।’ उन्होंने इस तस्वीर में सिंगर सिद्धू मूसेवाला का गाना भी लगाया।
कमेंट में फैंस ने जताई वापसी की उम्मीद
इस वीडियो के कमेंट में फैंस यह सवाल कर रहे हैं कि क्या विनेश वापसी करेंगी। वहीं कुछ ने कमेंट करके यह भी लिखा कि विनेश ओलंपिक मेडल जीतकर ही दम लेंगी। यह पहला मौका नहीं है जब विनेश ने अपनी रेसलिंग में वापसी को लेकर ऐसा बयान दिया है।
विनेश फोगाट ने शेयर किया था कुश्ती का वीडियो
विनेश ने 29 अक्टूबर 2024 की दोपहर अपनी कुश्ती वाला एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में विनेश कनाडा की पहलवान के खिलाफ रेसलिंग करती हुई नजर आ रही थी। कैप्शन में विनेश फोगाट ने वसीम बरेलवी का एक शेर लिखा था। इस शेर से भी यह समझ आ रहा था कि वह वापसी की ओर इशारा कर रही हैं।
विनेश फोगाट ने जर्सी में ली थी शपथ
वहीं इससे पहले जब विनेश बतौर विधायक शपथ लेने पहुंची तो भी पेरिस ओलंपिक की जर्सी में पहुंची थी। पूरे प्रचार में केवल सूट में नजर आने वाली विनेश विधायक बनते ही पुराने अवतार में नजर आई। उन्होंने शपथ लेने से पहले यह भी कहा कि वह खिलाड़ी हैं और खिलाड़ी ही रहेंगी। वहीं शपथ लेने के बाद भी खिलाड़ियों के लिए नारा लगाया।
क्यों वापसी कर सकती हैं विनेश फोगाट
विनेश की वापसी के कई कारण है। इसमें प्रमुख हैं बृजभूषण सिंह। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष ने विनेश के डिस्क्वालिफाई होने के बाद उनपर काफी गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि विनेश चीटिंग करके जीती है। अगर ये दोनों यहां आंदोलन नहीं करती तो ओलंपिक 2024 में भारत के खाते में 5 और मेडल पक्के थे। बृजभूषण ने कहा था विनेश का डिस्क्वालिफाई होना उन्हें भगवान की ओर से मिली सजा है। इसके अलावा एक और कारण है जिसकी वजह से विनेश वापसी कर सकती है। यह वजह है ओलंपिक मेडल। साक्षी मलिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि विनेश ने कहा था कि साक्षी और बजरंग के पास ओलंपिक मेडल है और वह भी मेडल जीतना चाहती हैं।