ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट आमने-सामने हैं। दोनों ट्विटर पर एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं। इसकी शुरुआत पिछले हफ्ते साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान के एक वीडियो से हुई। इसमें दावा किया गया था कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन की इजाजत भाजपा के दो नेताओं ने ली थी। उन्होंने कहा था कि तीरथ राणा और बबीता फोगाट ने पुलिस से धरने की मंजूरी ली थी।

बबीता फोगाट ने इसके बाद लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर साक्षी को जवाब दिया था और उन्हें कांग्रेस की कठपुतली बताया था। इसके बाद साक्षी ने पलटवार करते हुए कहा कि वीडियो में तीरथ राणा और बबीता फोगाट पर तंज कसा गया था। इसके जवाब में अब बबीता फोगाट ने एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने साक्षी से सवाल किया है कि वह पहलवानों की बात कर रही हैं या कांग्रेस की प्रवक्ता बनकर जवाब दे रही हैं। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा है।

बबीता फोगाट ने वीडियो ट्वीट किया

बबीता फोगाट ने मंगलवार रात को 3 मिनट 45 सेकेंड का वीडियो ट्वीट किया। साथ ही शेर लिखकर साक्षी मलिक पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, ” झूठा है झूठ बात ये बोलेगा आईना। आओ हमारे सामने हम सच बताएंगे। मैं किसी पर तंज कसने मैं विश्वास नहीं करती, मुझे गुरूर है खुद पर मैं झूठ के दांव नहीं चलती!”

आंखों देखी और कानों सुनी पर विश्वास नहीं करना चाहिए

बबीता फोगाट ने वीडियों में कहा, ” सभी देशवासियों और सभी खेल प्रेमियों को मेरा राम-राम। सबसे पहले मेरी दोस्त साक्षी मलिक ने जो बेबुनियाद आरोप मुझ पर लगाए हैं तो मैं कहना चाहूंगी कि एक कहावत है कि आंखों देखी और कानों सुनी पर विश्वास नहीं करना चाहिए। यह कहावत जो है साक्षी बहन की बातों पर चरितार्थ होता है। आपने देखा होगा कि जो परमिशन लेटर साक्षी बहन दिखा रही हैं, उसके ऊपर कहीं भी मेरे हस्ताक्षर नहीं हैं और कहीं भी ऐसा कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं है।”

पहलवानों की पक्ष की बात कर रही हैं या कांग्रेस की प्रवक्ता के तौर पर बयान दे रही हैं

बबीता फोगाट ने साक्षी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ”साक्षी बहन अगर आपको राजनीति करनी है तो आप खुलकर आइये, किसी की भावनाओं और संवेदनाओं के साथ खिलवाड़ मत कीजिए। जैसे बहन वीडियो में कह रही हैं कि हमारे ऊपर राजनीतिक आरोप लग रहे हैं और दीपेंद्र हुड्डा का नाम लेकर हम पर आरोप लगाए जा रहे हैं, तो आज तक साक्षी बहन न तो किसी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने उसके ऊपर बयान दिया है और न ही कांग्रेस पार्टी के किसी नेता ने अपने बचाव में बयान दिया है। बावजूद इसके कि आप उनको काउंटर करने के लिए हर आदमी को आप ही जवाब दे रही हैं। मुझे तो समझ नहीं आ रहा कि आप पहलवानों की पक्ष की बात कर रही हैं या कांग्रेस की प्रवक्ता के तौर पर आप बयान दे रही हैं।”

बबीता फोगाट ने दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा

बबीता फोगाट ने दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा, ” दीपेंद्र हुड्डा जी जिस तरह से आप व्यवस्था में बैठे लोगों पर सवाल कर रहे हैं तो तब आप कहा थे जब 2012 से लगातार 10 साल हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर बैठे हुए थे। क्या कभी आपने महिला पहलवानों की सुध ली? क्या आपने कभी उनके दुख, दर्द और तकलीफ जानने की कोशिश की। क्या आपने इन बातों की संज्ञान लेने की कोशिश की।”

पहलवानों के कंधे पर रखकर बंदूक चलाई गई

बबीता फोगाट ने आगे कहा, साक्षी बहन जो इस धरने को लीड कर रही थीं वो कांग्रेस की कठपुतली की तरह काम कर रही थीं। उनका पूरा नियंत्रण धरने पर बैठे लोगों पर था। एक मुहावरा और एक कहानी मुझे याद आ रही है कि जब कोई मिठाई जमीन पर गिर जाती है तो बहुत सारे कीड़े मकौड़े बिलों से निकल आते हैं। वही हुआ सबने देखा। सभी ने पहलवानों के कंधे पर रखकर अपनी-अपनी बंदूक चलाना शुरू की।”

कितना शातिर दिमाग है साक्षी बहन आपका

बबीता फोगाट ने यह भी कहा, ” एक भारतीय होने के नाते, एक पहलवान होने के नाते मेरा भी खून खौल रहा था, लेकिन साक्षी वीडियो में जितनी बचकानी बातें कर रही थी। कितना भोला बनने की कोशिश कर रही थी। अब सारा बोझ दूसरों के कंधों पर डालकर खुद पाक साफ होना चाहती हैं। कितना शातिर दिमाग है साक्षी बहन आपका।”