भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। राकेश टिकैत ने शनिवार को केंद्र पर आरोप लगाया कि सरकार WFI के निवर्तमान अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने में लगी है। आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं और हाल ही में दिल्ली पुलिस ने उन आरोपों को लेकर एक चार्जशीट दाखिल की है। बीकेयू और खाप पंचायत पहलवानों के समर्थन में हैं।

‘सरकार आरोपी को बचाने में व्यस्त है’

शनिवार को हरिद्वार में मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि आगे की रणनीति पर हमारी चर्चा चल रही है और पहलवानों के साथ लंबा आंदोलन चलाने वाली समिति जो भी फैसला करेगी सभी खाप पंचायतें उसका समर्थन करेंगी। राकेश टिकैत ने कहा, “केंद्र बृजभूषण शरण सिंह को बचाने में व्यस्त है। आरोपी के खिलाफ दायर चार्जशीट को देखकर यही पता चलता है, जब सरकार ने किसी को बचाने का मन बना लिया है, तो उसके पास ऐसा करने के कई तरीके हैं।”

‘सरकार ने दिया था कार्रवाई का आश्वासन’

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि पहलवानों ने सरकार के साथ बातचीत की थी और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। पहलवान सरकारी नौकरी कर रहे हैं। वे लंबे समय से हंगामा कर रहे थे। टिकैत ने कहा जब कोई आंदोलन इतने लंबे समय तक चलता है, तो वह अपनी ताकत को खो देता है और खिलाड़ी समझौता कर लेते हैं। इस मामले में भी यही हुआ है।

पहलवानों के साथ खड़े हैं किसान और खाप- टिकैत

बता दें कि राकेश टिकैत ने दो दिन पहले चार्जशीट दाखिल होने वाले दिन भी सरकार पर बृजभूषण को बचाने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि किसान पहलवानों का प्रदर्शन करना जारी रखेंगे, खाप भी इस लड़ाई में पहलवानों के साथ खड़ी हैं। बता दें कि बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट 15 जून को दाखिल हुई थी, जिसमें से पुलिस ने पॉक्सो एक्ट का मामला हटा लिया था।