बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले भारतीय रेसलर्स किसी भी कीमत पर झुकने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने आज तक पर एक शो के दौरान कहा कि अगर भारतीय रेसलर्स मेरे इस्तीफे से धरना छोड़ने को तैयार हैं तो मैं अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी मेरे इस्तीफे से संतुष्ट हैं तो मैं ये कदम उठाने के लिए तैयार हूं।
सांसद पद से इस्तीफा दें बृजभूषण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा इस्तीफे देने की बात पर धरने पर बैठी महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि हम चाहते हैं कि आप सिर्फ अपने पद से नहीं बल्कि सांसद पद से भी इस्तीफा दे दें। विनेश फोगाट ने कहा कि हम पहले इस बात पर सहमत हुए थे कि बृजभूषण सिंह को सिर्फ उनके पद से ही नहीं हटाया जाए बल्कि अगर उनके खिलाफ कोई बात सामने आती है तो उन पर केस दर्ज किया जाएगा। हम तब भी यही चाहते थे कि हमें न्याय मिले। हमारी सारी बातें आउट की गई, हम ऐसे बैक ग्राउंड से आते हैं जहां हमारी इज्जत जान से पहले है।
जो गलती की है उसकी सजा भुगतनी होगी
विनेश फोगाट ने आगे कहा कि हम किसी की बात सामने नहीं लाना चाहते थे क्योंकि जो हो चुका था, हम उसे स्वीकार करके आगे बढ़ ही रहे थे कि इस आदमी का कुछ नहीं हो सकता है। हालांकि हम फिर भी हिम्मत करके सामने आए, लेकिन इस आदमी ने अपनी पॉवर का इस्तेमाल करके एक-एक लड़की का नाम आउट कर दिया। हमारी जिंदगी खतरे में पड़ गई और ये हमें मरवा सकता है।
अब इतना सबकुछ होने के बाद ये बोल रहा है कि मैं इस्तीफा दे दूंगा और आप घर चले जाओ तो हम आपको बता दें कि नहीं सर…अभी तो आपको जेल जाना पड़ेगा, आपने जो लड़कियों का जो उत्पीड़न किया है उसकी सजा तो आपको लेनी पड़ेगी। ये आप हमारा अनुरोध मानिए या फिर अन्याय के खिलाफ हमारी लड़ाई मान लीजिए हम सच के लिए लड़ते रहेंगे और जब तक हम जीत नहीं जाते हैं तब तक हम धरना खत्म नहीं करेंगे। हम यहीं पर ट्रेनिंग करेंगे और देश के लिए मेडल लेकर आएंगे।
कमेटी ने बृजभूषण को दी क्लीन चिट
साक्षी मलिक ने विनेश फोगाट की बात का समर्थन करते हुए कहा कि हम पहले इस गंदगी में नहीं पड़ना चाहते थे। हम चाहते थे कि हमारी रेसलिंग फेडरेशन की एक नई शुरुआत हो, लेकिन ये बात इतनी बढ़ गई कि कमेटी ने हमारे फेवर में फैसला नहीं दिया। लड़कियों ने कमेटी के सामने जो भी बयान दिए थे उसे ज्यादा गंभीरता से नहीं ली गई। बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दी गई और हमें सोर्स से ये बात पता लग गई थी। बृजभूषण जी अपने घर से ही सब कुछ रन करवा रहे थे, नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहे थे तो हमें कहां इंसाफ मिला।
