इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार 3 सितंबर 2024 को जानकारी दी कि पुरुष टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम व्हाइट-बॉल हेड कोच की भूमिका भी निभाएंगे। ब्रेंडन मैकुलम मई 2022 में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच बनाए गए थे। अब उनका अनुबंध 2027 के अंत तक बढ़ गया है। वह जनवरी 2025 से टेस्ट और व्हाइट-बॉल दोनों टीमों के हेड कोच होंगे।
मैकुलम के कारणआया ‘बैजबॉल’ का नाम
मैकुलम के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने लगी। मैकुलम के निकनेम बैज पर इस स्टाइल को बैजबॉल कहा जाने लगा। टेस्ट क्रिकेट के बाद अब वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी फैंस को यही देखने को मिलेगा।
मैथ्यू मॉट को पद से हटा दिया गया
मार्कस ट्रेसकोथिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम के अंतरिम कोच होंगे। वह नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज तक अंतरिम कोच बने रहेंगे। इंग्लैंड के पूर्व वनडे और टी20 कोच मैथ्यू मॉट थे। नवंबर में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप और फिर अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उन्हें पद से हटा दिया गया था।