न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के जरिए क्रिकेट जगत में अपना एक अलग औरा बनाने वाले ब्रैंडन मैकलम ने बिग बैश लीग करियर से संन्यास की घोषणा कर दी है। 7 फरवरी को वो इस लीग में अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे। बिग बैश लीग के इस 8वें सीजन में मैकलम ब्रिसबेन हीट की ओर से अपना जलवा बिखेर रहे थे, ऐसे में इस सीजन का उनका आखिरी मुकाबला मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ होगा। इस संन्यास की घोषणा करते हुए इस स्टार खिलाड़ी ने बताया कि अब वो अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं और क्रिकेट कोच के रूप में खुद को आजमाना चाहते हैं।

37 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 3 फरवरी को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेली गए 50वें मुकाबले में शानदार 51 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और एक शानदार छक्का जड़ा है। इस मैच में उनकी टीम ब्रिस्बेन हीट ने 6 विकेट से शानदार जीत भी दर्ज की और इस मैच के बाद ही उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में साथी खिलाड़ियों को बताया। गौरतलब हो कि मैकलम आईपीएल के इस आगामी सीजन में अनसोल्ड रहे थे, उनपर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया था।

हालांकि इस स्टार खिलाड़ी ने यह स्पष्ट किया है कि वो अपने करियर के बारे में कोई बदलाव करने से पहले दुनिया भर में टी-20 मुकाबलों में भाग लेंगे और टी-20 विश्वकप के बाद ही वो अपने कोचिंग करियर की तरफ रुख करेंगे। वहीं अगर बिग बैश लीग की बात करें तो इस सीजन का आखिरी मुकाबला 17 फरवरी को खेला जाएगा।