Most Runs by Left handed batsman in international cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में जितना सफल दाएं हाथ के बल्लेबाज हुए हैं उतनी ही सफलता बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने भी हासिल की है। बाएं हाथ के बल्लेबाजों को और भी खतरनाक माना जाता है क्योंकि कई बार उन्हें गेंदबाजी करना बॉलर के लिए आसान नहीं होता।
क्रिकेट में हमेशा से ही दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज होते रहे हैं और आज के दौर में भी ऐसा है। आपको इस दौर में भी बाएं हाथ के बल्लेबाज लगभग हर टीम में ही देखने को मिल जाएंगे जो अपनी टीम की बड़ी ताकत होते हैं। अब बात अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा सफल बाएं हाथ के प्लेयर्स की हो तो तो इसमें कई दिग्गजों के नाम हैं, लेकिन आपको बताते हैं कि अब तक वो कौन-कौन से टॉप 6 लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन हैं जो रन बनाने के मामले में सबसे ज्यादा सफल रहे हैं।
कुमार संगकारा हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज
इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा हैं। संगकारा ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर कुल 594 मैच खेले थे और इसमें उन्होंने 28,016 रन बनाए थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा सफल रहने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं जिन्होंने 430 मैचों में 22,358 रन बनाए थे।
बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर श्रीलंका के ही पूर्व ओपनर बल्लेबाज सनत जयसूर्या हैं जिन्होंने 586 मैचों में 21,032 रन बाए थे। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल हैं जिन्होंने 454 मैचों में 20,988 रन बनाए थे। लिस्ट में पांचवें नंबर पर पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिन्होंने 483 मैचों में 19,593 रन बनाए थे।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के टॉप 6 बल्लेबाज
28016 रन – कुमार संगकारा
22358 रन – ब्रायन लारा
21032 रन – सनत जयसूर्या
20988 रन – शिवनारायण चंद्रपॉल
19593 रन – क्रिस गेल
18995 रन – डेविड वार्नर