आंद्रे रसेल ने केवल 12 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाकर कोमिला विक्टोरियंस को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (जेडएसीएस) में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में टेबल-टॉपर्स रंगपुर राइडर्स के खिलाफ छह विकेट से जीत दिलाई। रसेल ने गेंद से भी कमाल दिखाया और 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। युवा तेज गेंदबाज मुस्फिक हसन ने भी 18 रन देकर तीन विकेट लिए। जिमी नीशम (42 गेंद पर नाबाद 69) ने 103/8 से अकेले दम पर रंगपुर को 150 तक पहुंचा दिया।
रसेल ने अपनी पारी में चार छक्के और इतने ही चौके लगाए। उनका स्ट्राइक-रेट 358.33 था। यह टूर्नामेंट के इतिहास में किसी बल्लेबाज का सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट है। शाकिब अल हसन ने तीन विकेट लेकर कोमिला के लिए थोड़ी मुश्किल खड़ी कर दी थी, लेकिन रसेल के विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण कोमिला ने 14 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
क्वालिफायर-1 में फिर होगी भिड़ंत
इस जीत से कोमिला के 11 मैचों में 16 अंक हो गए हैं। उसका शीर्ष दो में स्थान सुनिश्चित हो गया। उनका अभी भी एक मैच बाकी है। रंगपुर 12 मैचों में 18 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है।उसने पहले ही यह सुनिश्चित कर दिया था कि वह शीर्ष दो टीमों के रूप में होंगी। यानी दोनों टीमें एक बार फिर क्वालिफायर -1 में भिड़ेंगी।
बीपीएल 2024 की टीमों की स्थिति
रंगपुर राइडर्स और कोमिला विक्टोरियंस के अलावा चटोग्राम चैलेंजर्स भी प्लेऑफ में क्वालिफाई कर गई है। उसके 12 मैच में 14 अंक हैं। फार्चुन बरिशल 11 मैच में 12 अंक के साथ चौथे नंबर पर हैं। खुलना टाइगर्स 11 मैच में 10 अंक के साथ 5वें नंबर पर है। सिलहट स्ट्राइकर्स 11 मैच में 8 अंक के साथ छठे नंबर पर है। डुरंतो ढाका 12 मैच में 2 अंक के साथ 7वें नंबर पर है।