Unmukt Chand in BPL 2023: भारत के पूर्व क्रिकेटर उन्मुक्त (Unmukt Chandra) बुधवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में चुने जाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। 29 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज को 2023 सीजन के लिए प्लेयर्स ड्राफ्ट (Players Draft) से चटोग्राम चैलेंजर्स (Chattogram Challengers) ने चुना है। उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की कप्तानी में साल 2012 में भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन (Under-19 World Cup Champion) बना था। वह बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेग्रेड्स (Melbourne Renegades) से खेल चुके हैं।
अमेरिका में क्रिकेट खेलते हैं उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand Plays Cricket in US)
लगभग एक हफ्ते पहले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने बीपीएल ड्राफ्ट (BPL Draft) में अपना नाम दिया था और कहा कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित हैं। वह वर्तमान में अमेरिका में क्रिकेट सेटअप (US Cricket Set Up) का हिस्सा हैं। उन्होंने यूएसए के मेजर लीग क्रिकेट (USA’s Major League Cricket) के साथ तीन साल का करार किया है, जो जुलाई 2023 में शुरू होगा।
मेलबर्न रेनेगेड्स से बीबीएल में खेले थे उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand played in BBL for Melbourne Renegades)
पिछले साल उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) बिग बैश लीग (BBL) में खेलने लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) बने थे। हालांकि, उनकी मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी। साल 2021 में उन्मुक्त चंद ने अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए भारत छोड़ दिया था और अमेरिका चले गए।
अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में जड़ा था शतक (Unmukt Chand scored century in Under-19 World Cup)
साल 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टाउन्सविले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने शानदार शतक जड़ा था और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के लिए खेला है।