बांग्लादेश (Bangladesh) के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) शनिवार रात 7 जनवरी 2023 को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) के एक मैच में फॉर्च्यून बारीशाल (Fortune Barishal) और सिलहट स्ट्राइकर्स (Sylhet Strikers) के बीच मैच के दौरान अंपायर (Umpire) से उलझ गए। यह घटना फॉर्च्यून बारीशाल की पारी के 16वें ओवर के दौरान हुई, जब सिलहट स्ट्राइकर्स के गेंदबाज रेजौर रहमान राजा (Rejaur Rahman Raja) ने धीमी बाउंसर (Bouncer) फेंकी, जिसे अंपायर ने वाइड (Wide) नहीं दिया। हालांकि, शाकिब को लगता था कि गेंद उनके सिर के ऊपर से निकली है।
इस पर शाकिब ने वाइड (Wide) की अपील की, लेकिन अंपायर बांग्लादेशी ऑलराउंडर (Bangladesh All-Rounder) की बात से सहमत नहीं हुए। चीजों ने तब बदसूरत मोड़ ले लिया जब शाकिब ने गुस्से में अंपायर की ओर इशारा किया और उन पर चिल्लाए। इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी। आखिरकार सिलहट स्ट्राइकर्स के कप्तान मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को हस्तक्षेप करना पड़ा और तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।
शाकिब और अंपायर के बीच बहस का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल है। कुछ लोगों का कहना है कि शाकिब अल हसन तो लड़ाई लड़ने का मौका ढूंढ़ते रहते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि बांग्लादेशी ऑलराउंडर हमेशा अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मार लेते हैं। नीचे आप भी शाकिब अल हसन के उस वायरल वीडियो को देख (Watch Video) सकते हैं।
ashh_17_ ने लिखा, ‘भाई लीग में निलंबित होने के हरसंभव मिशन पर हैं।’ i_know_am_amey_zing ने लिखा, ‘शाकिब यह साबित करने में कभी नहीं चूकते कि वह उन 1% क्रिकेटर में शामिल हैं जो सोचते हैं कि क्रिकेट जेंटलमेन लोगों का खेल नहीं है।’ champsrv05 ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि बीपीएल को अंपायरों को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए।’
imshariq94 ने लिखा, ‘शाकिब हमेशा गली क्रिकेट के लड़के की तरह व्यवहार करते हैं… खासकर जब वह लीग क्रिकेट खेल रहे हों।’ bankerbong ने लिखा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli) या रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) या किसी भी वर्ग के खिलाड़ी कभी भी अंपायरों के प्रति आक्रामकता नहीं दिखाते हैं, असहमति हो सकती है, लेकिन हां आक्रामकता नहीं।’
शाकिब अल हसन ने सिलहट स्ट्राइकर्स (Sylhet Strikers) के खिलाफ मैच में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 32 गेंद में 67 रन बनाए। हालांकि, उनकी टीम फॉर्च्यून बारीशाल 6 विकेट से मुकाबला हार गई, क्योंकि नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदय और जाकिर हसन ने क्रमशः 48, 55 और 43 रन बनाकर 195 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया।
कुछ दिन पहले शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने दिया था अनिल कपूर (Anil Kapoor) की नायक फिल्म (Film) का हवाला
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कुछ दिन पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग की मार्केटिंग करने में विफल रहने के लिए अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड की तीखी आलोचना करते हुए अनिल कपूर अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘नायक’ का हवाला दिया था। ‘नायक’ फिल्म में शिवाजी राव (अनिल कपूर) को मुख्यमंत्री की ओर से एक दिन के लिए राज्य चलाने और इसके सामने आने वाली समस्याओं को हल करने की चुनौती दी जाती है।
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा था, ‘अगर वे मुझे बीपीएल (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) का सीईओ बनाएं तो मुझे सब कुछ ठीक करने में एक या दो महीने लगेंगे। आपने नायक फिल्म देखी है न? अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो एक दिन में कर सकते हैं।’ शाकिब ने कहा था, ‘मैं खिलाड़ियों का ड्राफ्ट और नीलामी (समय पर) करूंगा और खाली समय में बीपीएल आयोजित करूंगा। हमारे पास सभी आधुनिक तकनीकें होंगी। गुणवत्तापूर्ण प्रसारण होगा और टीमें गृह और अवे (Away) मैदान पर मैच खेल पाएंगी।’
हम ईमानदारी से कुछ नहीं करना चाहते: शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा था, ‘मैं बीपीएल के स्तर के बारे में नहीं जानता। यह कहना मुश्किल है कि हम (इसे सफल बनाने के लिए) नहीं कर सकते थे या नहीं चाहते थे। अगर हम बांग्लादेश में मौजूद संभावना के साथ चाहते हैं तो मुझे ऐसा नहीं करने का कोई कारण नहीं दिखता। मुझे लगता है कि हम कभी भी ईमानदारी से कुछ नहीं करना चाहते थे।’