कोमिला विक्टोरियंस ने 18 फरवरी 2022 की रात बांग्लादेश प्रीमियर लीग का खिताब जीता। उसने फाइनल मुकाबले में फॉर्च्यून बारीशल को एक रन से हराया। कोमिला विक्टोरियंस ने तीसरी बार बांग्लादेश प्रीमियर लीग का खिताब जीता है। वह इससे पहले 2015-16 और 2018-19 के सीजन में भी चैंपियन रह चुकी है।

कोमिला विक्टोरियंस की इस जीत में कैरेबियाई ऑलराउंडर सुनील नरेन ने अहम भूमिका निभाई। नरेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंद में अर्धशतक लगाया। बाद में 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट भी झटके। नतीजा यह हुआ कि 152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो जैसे सितारों से सजी फॉर्च्यून बारीशल 20 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन ही बना पाई।

खास यह रहा है कि गेल और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) दोनों को सुनील नरेन ने ही पवेलियन भेजा। सुनील नरेन ने पिछले मैच में ही 13 गेंद में अर्धशतक लगाकर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) में इतिहास रचा था। वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में मार्कस ट्रेस्कोथिक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंचे थे।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोमिला विक्टोरियंस (Comilla Victorians) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। उसने 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाए थे। उसकी ओर से सुनील नरेन ने 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 23 गेंद में 57 रन की पारी खेली।

हालांकि, नरेन को छोड़कर कप्तान इमरुल कायस (12 गेंद, 12 रन), मोईन अली (32 गेंद, 38 रन) और अबु हैदर (27 गेंद, 19 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। फॉर्च्यून बारीशल (Fortune Barishal) की ओर से मुजीब उर रहमान ने 27 और शफीकुल इस्लाम ने 31 रन देकर 2-2 विकेट लिए।

कप्तान शाकिब उल हसन (Shakib Al Hasan), ड्वेन ब्रावो और मेहदी हसन राणा भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। फॉर्च्यून बारीशल शौकत अली (34 गेंद, 58 रन, 11 चौके, एक छक्का), क्रिस गेल (Chris Gayle), विकेटकीपर नूरुल हसन (14 रन), नजमुल हुसैन शांतो (12 रन) के प्रयासों के बावजूद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई।

ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच

फॉर्च्यून बारीशल को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। इमरुल कायस ने शोहिदुल इस्लाम को 20वां ओवर फेंकने के लिए गेंद दी। पहली गेंद पर रन नहीं बना। अगली 2 गेंद पर 2 रन बने। चौथी गेंद वाइड हो गई और तौहीद ने दौड़कर 2 रन भी ले लिए। अब 2 गेंद पर 5 रन की जरुरत थी। पांचवीं गेंद पर लगाया गया तौहीद का शॉट हवा में काफी ऊंचा गया, लेकिन तनवीर इस्लाम कैच नहीं पकड़ पाए। आखिरी गेंद पर मुजीब उर रहमान रन आउट हो गए।