पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन क्रिकेट के मैदान पर किसी न किसी तरीके से उन्होंने अपना खेल जारी रखा है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अफरीदी वर्तमान में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में कोमिला विक्टोरियंस की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। सोमवार (14 जनवरी) को हुए मैच में अफरीदी शर्मनाक ढंग से आउट हो गए। कोमिला विक्टोरियंस ने सोमवार को बीपीएल मैच में चीतागोंग विकिंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए। अफरीदी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए। वह जब महज 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब खालिद अहमद की एक गेंद को उन्होंने बहुत पीछे होकर खेला। इस दौरान अफरीदी के पैर स्टंप्स लगे और गिल्लियां बिखर गईं। अफरीदी हिट विकेट आउट हो गए। अफरीदी के बाद थिसारा परेरा खेलने आए और तूफानी बल्लेबाजी की। थिसारा ने महज 26 गेंदों पर 74 रन जड़ दिए। जिसमें उन्होंने 8 छक्के और 3 चौके लगाए।
विकिंग्स ने 19.4 ओवर्स में लक्ष्य हासिल कर लिया। विकिंग्स के कप्तान मुशफिकुर रहमान ने सर्वाधिक 41 गेंदों 75 रन बनाए। इसी के साथ बीपीएल में चीतागोंग विकिंग्स की टीम 6 अंकों से साथ दूसरे नंबर आ गई है। वहीं चार अंकों के साथ विक्टोरियंस की टीम चौथे नंबर पर है। बता दें कि शाहिद अफरीदी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 27 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1716 रन बनाए हैं और 48 विकेट लिए हैं। वहीं, उन्होंने 398 एक दिवसीय मैच खेले है, जिनमें 8064 रन बनाए हैं और 395 विकेट भी लिए हैं।
अफरीदी ने 99 टी-20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 1416 रन बनाए हैं और 98 विकेट चटकाए हैं। हाल में एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर हैरिस सुहेल ने यह दावा करते हुए सनसनी मचा दी थी कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर उन के साथ किसी ने काला जादू कर दिया, जिसके चलते उन्हें दौरा बीच में ही छोड़कर वापस स्वदेश लौटना पड़ा। बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान टीम के कप्तान सरफराज अहमद और टीम के खिलाड़ियों के बीच तनातनी की खबरें भी छाई रहीं।
अफरीदी किस तरह आउट हुए, यहां देखें वीडियो-
