ओलंपिक में अमेरिका के लिए गोल्ड मेडल जीत चुके बॉक्सर ऑस्कर डी ला होया पर एक पार्ट टाइम नर्स का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। नर्स की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि यह घटना 2017 में एक पार्टी के दौरान की है। याचिका के मुताबिक, 1992 बार्सिलोना ओलंपिक में मुक्केबाजी की लाइटवेट स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले ऑस्कर डी ला होया ने यौन उत्पीड़न करने के साथ उसकी पिटाई भी की। नर्स ने ग्राफिक डिजाइन के जरिए खुद पर हुई ज्यादती को भी दर्शाया है।

नर्स ने याचिका में अपनी पहचान छुपाई है, लेकिन उसने खुद को लाइसेंसधारी वोकेशनल नर्स बताया है। नर्स के मुताबिक, ऑस्कर और उसकी मुलाकात 2016 में हुई थी। लॉस एंजिल्स काउंटी की सुपीरियर कोर्ट में दायर याचिका में नर्स ने स्वीकार किया है कि उनके और ऑस्कर के बीच सहमति से शारीरिक संबंध भी बन चुके थे। लेकिन नवंबर 2017 में जब बॉस्कर ने कैलिफोर्निया में पसाडेना स्थित बंगले पर बुलाया तो स्थितियां बिगड़ गईं।

नर्स के अनुसार, ‘ऑस्कर ने अपने किचन में शराब की बोतलें और एक बैग में कोकीन छुपा कर रखी थी। जब मैं वहां पहुंची तो उसने मुझे शराब ऑफर की। मुझे नहीं पता था कि उसने पैग में कोकीन मिला रखी है। जब ऑस्कर नशे में धुत हो गया तो वह मुझे जबरदस्ती गोद में उठाकर अपने बेडरूम में ले गया। जब मैंने इसका विरोध किया तो ऑस्कर ने मुझे जमीन पर पटक दिया और यौन उत्पीड़न करने लगा।’

नर्स ने याचिका में बताया, मैंने ऑस्कर से ऐसा नहीं करने की मिन्नतें कीं, लेकिन वह नहीं माना, बल्कि और गुस्सा हो गया। वह मेरे गुप्तांग पर चोट करने लगा। मैं दर्द के कारण चिल्लाने लगी, लेकिन ऑस्कर हंस रहा था। यही नहीं, उसने मुझसे शराब का एक और पैग लेने को कहा। मैंने किसी तरह खुद को बचाया और वहां से भाग निकली।’ नर्स ने दावा किया कि वह अब तक अत्यधिक दर्द, अपमान, क्षोभ, आक्रोश के साथ-साथ अवसाद, चिंता और पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर से परेशान है।

इस बीच, ऑस्कर के प्रतिनिधि ने ऐसे सभी आरोपों से इनकार किया है। उनके मुताबिक, ‘ऑस्कर एक बहुत ही सफल बिजनेसमैन हैं। वे देश की सबसे लीडिंग स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट कंपनियों के मालिक हैं। ये सारे ऑस्कर का नाम और छवि को खराब करने के लिए लगाए गए हैं।’ ऑस्कर 1990 में सिएटल में हुए गुडविल गेम्स में मुक्केबाजी की फीदरवेट स्पर्धा में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 के लाइव अपडेट jansatta.com पर पाएं। साथ ही जानें महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लाइव नतीजे।