पेरिस ओलंपिक में अब कुछ ही महीने बचे हैं। खिलाड़ी जी-जान से तैयारी में जुटे हैं। वहीं छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम ने शुक्रवार को बड़ा फैसला किया। मैरीकॉम ने पेरिस ओलंपिक में शेफ डी मिशन के पद से हटने का फैसला किया है। उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ को अपना इस्तीफा भी दे दिया है।
2012 की लंदन ओलंपिक मेडलिस्ट ने निजी कारणों से यह फैसला लिया है। हालांकि सूत्रों की मानें तो आईओए के कुछ पदाधिकारियों और उसके एग्जिक्यूटिव काउंसिल के कुछ सदस्य के बीच तनातनी भी इसका कारण हो सकता है। उन्होंने आईओए की अध्यक्ष और खेल मंत्रालय को ईमेल करके अपने फैसले के बारे में बताया है। आईओए ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि मैरीकॉम का इस्तीफा मंजूर हो गया है।
मैरीकॉम ने निजी कारणों से दिया इस्तीफा
आईओए ने 21 मार्च को पेरिस ओलंपिक के लिए अधिकारियों के नामों का ऐलान किया था। उन्होंने मैरीकॉम को शेफ डी मिशन और वहीं विंटर ओलंपियन शिव केशवन को उप-शेफ डी मिशन चुना था। फैसले को अब तक एक महीना भी नहीं हुआ और मैरीकॉम ने इस्तीफा देने का मन बना लिया। सूत्रों के मुताबिक मैरीकॉम इस पद के लिए पहले भी तैयार नहीं थी हालांकि पीटी उषा के कहने पर इसके लिए तैयार हुईं।
पीछे हटने पर शर्मिंदा हैं मैरीकॉम
मैरी कॉम ने अपने इस्तीफे के लिए लिखे गए मेल में कहा ,‘‘देश की किसी भी रूप में सेवा करना फख्र की बात है और मैं इसके लिये मानसिक रूप से तैयार थी। लेकिन मुझे खेद है कि मैं यह जिम्मेदारी नहीं उठा सकूंगी। मैं निजी कारणों से पीछे हट रही हूं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘इस तरह से पीछे हटने से शर्मिंदा हूं क्योंकि मैं ऐसा करती नहीं हूं लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। मैं ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे अपने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिये हमेशा रहूंगी।’’
आईओए ने पीटी उषा के हवाले से लिखा, ‘हमें खेद है कि ओलंपिक मेडलिस्ट मैडलिस्ट मैरीकॉम ने निजी कारणों से पद से हटने का फैसला किया है। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। जल्द ही मैरीकॉम की रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया जाएगा।’
