खिलाड़ी भले ही संन्यास ले ले लेकिन फैंस के दिल में हमेशा उसके लिए प्यार रहता है। उसकी उपलब्धियां हमेशा लोगों के जेहन में रहती हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं कपिल देव जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार विश्वविजेता का खिताब अपने नाम किया था। 1983 का वर्ल्ड कप भारत के लिए कई मायनों में अहम था जब कपिल देव ने पूरी दुनिया में भारत का लोहा मनवाया था।
इस बात को गुजरे सालों हो गए लेकिन आज भी उसका जिक्र होता है। इस याद को और ताजा करने के लिए 83 फिल्म आ रही है। इसमें रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार निभाया। इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
NATRAJ SHOT #RanveerAsKapil @therealkapildev @kabirkhankk @deepikapadukone @Shibasishsarkar @madmantena #SajidNadiadwala @vishinduri @RelianceEnt @FuhSePhantom @NGEMovies @vibri_media @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/RQDlyOKtas
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 11, 2019
रणवीर सिंह ने अपने अभिनय के दम पर खूब नाम कमाया है। वो हर किरदार में खरे उतरते हैं। ऐसा ही इस फिल्म में भी देखने को मिल रहा है जब वो हाथ में बल्ला लिए शॉट लगाते नजर आ रहे हैं तो मानों कपिल देव की तरह ही दिख रहे हैं। खास बात है कि वो कपिल देव का नटराज शॉट लगाते दिख रहे हैं। ये फोटो रणवीर सिंह ने खुद शेयर की है। बता दें कि कपिल देव का ये शॉट 1983 के सेमीफाइनल मैच का है जब जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 175 रनों की पारी खेलकर टीम को फाइनल का टिकट दिलाया था।
इस फोटो को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा नटराज शॉट। उनकी इस तस्वीर पर कमेंट की बाढ़ सी आ गई है। सेलिब्रेटी सहित तमाम फैंस उनको इस फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर के साथ उनकी पत्नी दीपिका भी नजर आ रही हैं। बता दें कि ये फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होगी।