आयुष्मान खुराना अक्सर अपने उदार और संवेदनशील जेस्चर से दिल जीतने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में, उन्होंने एक अवॉर्ड शो में भारत के पैरालंपिक एथलीट और स्वर्ण पदक विजेता – अवनि लेखरा और नवदीप सिंह से मुलाकात की। दरअसल, दो बार की ओलंपिक गोल्ड मेडिलस्ट अवनि लेखरा को समारोह में सम्मानित किया गया। पुरस्कार लेने के बाद अवनि ने जब देखा कि समारोह में हिस्सा लेने वाले लोगों में आयुष्मान खुराना भी हैं, तो वह खुद को रोक नहीं पाईं। अवनि ने आयुष्मान खुराना से खुद के लिए कुछ गाने की ख्वाहिश जाहिर की।

आयुष्मान खुराना ने अवनि की ख्वाहिश सुनकर बहुत खुश हुए और सहर्ष अनुरोध स्वीकार कर लिया। वह मंच पर पहुंचे और अवनि लेखरा और नवदीप सिंह की उपलब्धियों और जज्बे की जमकर तारीफ की। आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘अवनि, इतना आदर देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। जितना आपने जिंदगी में जो देखा है और जो किया है, वह वाकई लीजेंड हैं। हमें प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद।’ उन्होंने अवार्ड फंक्शन में मौजूद लोगों की ओर मुखातिब होते हुए कहा, ‘नवदीप और अवनि आप दोनों का बहुत बहुत अभिवादन।’

ये वे लोग जो किस्मत की लकीरों से लड़कर आये

आयुष्मान खुराना ने इसके बाद एक कविता पढ़ी। आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘ये खिलाड़ी कुछ जिंदगियां जीकर और कई जिंदगियां मरकर आये हैं, ये खिलाड़ी कुछ जिंदगियां जीकर और कई जिंदगियां मरकर आये हैं…। हाल ही में विश्व स्तर की श्रेणी में आगे बढ़कर आये हैं… और जिंदगी की कई चुनौतियों के शिखर पर चढ़कर आये हैं। ये वे लोग हैं दोस्तों जो किस्मत की लकीरों से लड़कर आये हैं।’

सोशल मीडिया पर वायरल आयुष्मान का कविता वाला वीडियो

देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों के लिए आयुष्मान खुराना द्वारा पढ़ी गई कविता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यूजर्स आयुष्मान और ओलंपिक खिलाड़ियों की बहुत तारीफ कर रहे हैं। पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले अवनि लेखरा और नवदीप सिंह ने भी आयुष्मान के प्रति अपना आभार जाहिर किया।

बता दें, पूर्व में भी आयुष्मान को महिलाओं और महिला सशक्तीकरण पर किये कार्यों की काफी सराहना हुई है। फिल्म क्षेत्र में पुरस्कार जीतने के अलावा आयुष्मान को सामाजिक कार्यों के प्रति उनके योगदान के लिए भी प्रशंसा मिलती रही है। हाल ही में, उन्हें हाल ही में संपन्न CSR जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स में ‘भारतीय युवाओं के ब्रांड एम्बेस्डर’ के रूप में सम्मानित किया गया था।