टीम इंडिया भले ही हर मुकाबलों में सफलता के परचम लहरा रही हो लेकिन टीम के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। समय-समय पर ऐसे सवाल उठते रहे हैं जो टीम की एकमत रायशुमारी पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं इन दिनों कप्तान कोहली के नेतृत्व को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे बिशन सिंह बेदी ने कप्तान कोहली पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जो चाह रहे हैं कर रहे हैं और ऐसा होने भी दिया जा रहा है। बेदी ने एक कार्यक्रम के दौरान अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच हुए विवाद को लेकर ये बातें कहीं।
दरअसल इंडिया टुडे द्वारा आयोजित कार्यक्रम साहित्य आज तक में बिशन सिंह बेदी ने अनिल कुंबले के कोच पद छोड़ने की बात पर जिक्र करते हुए कहा कि एक आदमी जो चाह रहा है वो होने दिया जा रहा है, अनिल कुंबले क्या बोलते वो बेहद विनम्र थे जो इस तरह चले गए। बता दें कि कोच पद संभालने के एक साल बाद अनिल कुंबले और कप्तान कोहली के बीच मनमुटाव की खबरें सोशल मीडिया में आने लगी थी। वहीं कुंबले ने चैंपिंयंस ट्रॉफी में पाकिस्ता्न के हांथों मिली करारी हार के बाद कोच पद से खुद को अलग कर लिया था। इस हार के बाद कप्तान कोहली ने भी हार का ठीकरा कुंबले के सिर ही फोड़ा था।
वहीं टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया को लेकर बेदी ने कहा कि टीम बेशक बहुत अच्छी है लेकिन दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे पर गई टीम से कमजोर है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भले ही वार्नर और स्मिथ नहीं है लेकिन कोई टीम सिर्फ दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं होती है। बेदी ने टीम इंडिया के बारे में कहा कि हमारी टीम सिर्फ एक ही खिलाड़ी पर निर्भर हो गई है और जो हैं सब कोहली ही है। गौरतलब है कि टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां उसे 21 नवंबर से तीनों ही फॉर्मेट में मुकाबले खेलने हैं।


