साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मुकाबले में जहां अपने बल्ले से रोहित शर्मा ने धमाल मचाया तो गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटककर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। इसके चलते भारत ने 203 रनों से जीत दर्ज की। शमी की गेंदबाजी की काफी तारीफ हो रही है लेकिन क्या आपको पता है कि शमी की गेंदबाजी और सफलता का बिरयानी से खास कनेक्शन है।

यह राज किसी और ने नहीं बल्कि रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खोला है। उन्होंने शमी के बारे में बात करते हुए कहा कि हम चाहते थे कि शमी और इशांत फ्रेश रहें, जिससे कि स्पिनरों पर ज्यादा दबाव न पड़े। हमने फैसला किया हम तेज गेंदबाजों से दो या तीन ओवरों का स्पैल डलवाएंगे। हम सबको पता है कि जब शमी फ्रेश होते हैं तो वह क्या कर सकते हैं, साथ ही थोड़ी बिरयानी मिलने पर भी।

 

इसके अलावा रोहित ने बताया कि शमी को रिवर्स स्विंग की कला में महारत हासिल हो गई है। वह पुरानी गेदं से भी स्विंग हासिल कर लेता है। बता दें कि शमी ने टेस्ट मैच में पांचवीं बार पांच विकेट हासिल किये। वहीं, पहली बार बतौर टेस्ट ओपनर बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा ने इस मैच की दोनों पारियों में शानदार शतक जड़ा और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।