Birthday special: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का आज 50वां जन्मदिन है। 17 अक्टूबर 1970 को कर्नाटक के बेंगलुरु में जन्मे कुंबले ने क्रिकेट के मैदान में ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए। जम्बो के नाम से मशहूर कुंबले की फिरकी के सामने दुनिया के बेहतरीन से बेहतरीन बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये।

क्रिकेट करियर में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाने वाले कुंबले की पर्सनल लाइफ भी काफी इंटरेस्टिंग रही है। कुंबले एक शादीशुदा महिला को दिल दे बैठे थे जिसके बाद उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लेकिन मैदान में रफ एंड टफ दिखने वाले कुंबले ने इस चुनौती का भी डट के सामना किया। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जम्बो की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है।

कुंबले को चेतना नाम की एक महिला से इश्क़ हुआ जो पहले से ही शादीशुदा थीं। चेतना के अपने पति के साथ रिश्ते ठीक नहीं थे जिसके चलते वे उन्हें छोड़ एक ट्रेवल एंजेसी में काम करती थीं। वहीं उनकी मुलाक़ात कुंबले से हुई। लेकिन चेतना का अनुभव शादी को लेकर ठीक नहीं था जिसके चलते उन्हें जम्बो के करीब आने में समय लगा। आखिरकार चेतना ने अपने पति को तलाक दे दिया 1 जुलाई 1999 को दोनों ने शादी कर ली।

लेकिन इसके बाद भी दोनों की मुश्किलें कम नहीं हुईं। पहले पति से चेतना की एक बेटी थी। जिसकी कस्टडी के लिए अनिल और चेतना को कोर्ट तक जाना पड़ा। वर्षों तक कोर्ट के चक्कर लगाने के बाद चेतना और अनिल को बेटी की कस्टडी मिल गई। चेतना की बेटी का नाम आरुणी है। अनिल कुंबले से शादी के बाद चेतना के दो बच्चे हुए। अनिल कुंबले और चेतना का एक बेटा मयस और बेटी स्वास्ति है। आरुणी भी साथ रहती हैं।

बता दें कि अनिल कुंबले को उनका सरनेम उनके पैतृक गांव कुंबला से मिला है। कुंबले के पिता का नाम कृष्णा स्वामी और मां का नाम सरोजा है। कुंबले बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में होशियार थे। उन्होंने 1992 में नेशनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली।