महिला टेनिस का जब भी ज़िक्र होता है सबसे पहला नाम अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का आता है। अपने शानदार खेल से करोड़ों दिलों में राज करने वाली सेरेना है आज 38वां जन्मदिन है। 26 सितम्बर 1981 को अमेरिका के सागिनौ में जन्मी सेरेना 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं। सेरेना अबतक 7 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 3 फ्रेंच ओपन, 7 विम्बलडन और 6 यूएस ओपन जीत चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 14 युगल ग्रैंड स्लैम जीते हैं।
सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने से एक कदम दूर –
सेरेना को सबसे अधिक 24 ग्रैंड स्लैम जीतने के मारगरेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए जनवरी में होने वाले साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में जीत दर्ज़ करनी होगी। दो साल पहले बेटी को जन्म देने बाद से सेरेना को सात मेजर टूनार्मेंट्स फाइनल्स में से चार में हार मिली है। अपने करियर में सेरेना ने कुल 33 बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले हैं।
विवादों में रहीं थी –
कामियाबी के साथ-साथ सेरेना कई बार विवादों में भी रहीं। यूएस ओपन 2018 में महिला एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में जापान की नाओमी ओसाका से मैच हारने के बाद सेरेना अंपायर पर भड़क गईं। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। दरअसल गेम के दूसरे सेट के दौरान सेरेना विलियम्स को पेनल्टी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वह अंपायर पर नाराज़ हो गईं। गेम के दौरान सेरेना के कोच उन्हें कुछ इशारे कर रहे थे। जिसके चलते अंपायर ने उनपर पेनल्टी लगा दी। सेरेना ने अंपायर पर भड़कते हुए कहा कि वह बेईमानी से मैच नहीं जीतना चाहतीं। सेरेना ने पेनल्टी देने के लिए अंपायर को चोर भी कहा था।
सोश्ल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर –
सेरेना ने सोशल मीडिया पर अपने जन्म दिन की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए 38वें साल में प्रवेश का स्वागत किया है। वहीं उनकी दोस्त और दिग्गज टेनिस प्लेयर कैलोरिन वोज्नियाकी ने भी सोशल साइट्स ट्विटर पर सेरेना को जन्मदिन की बधाई दी।